स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत जागरूकता दिवस मनाया गया

( 1571 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Oct, 24 03:10

स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत जागरूकता दिवस मनाया गया

 महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के स्मार्ट गांव हींता पंचायत समिति भीण्डर में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जागरूकता दिवस मनाया गया। डॉ. आर.एस. राठौड़, समन्वयक, समार्ट विलेज ने बताया कि माननीय राज्यपाल महोदय के स्मार्ट विलेज पहल के अतंर्गत ग्राम हींता का चयन किया गया है। राजस्थान कृषि महाविद्यालय के एन.एस.एस. के 55 छात्रों ने ग्राम हींता में स्वच्छ भारत मिशन के अतंर्गत लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए रैली निकाली गई। उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य श्यामसुन्दर सालवी ने गांव में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विद्यालय से 50 छात्रों को रैली में शामिल किया। स्कूल के परिसर में साफ-सफाई की गई विधार्थियों ने साफ-सफाई के नारे लगाये गये तथा गांव का भ्रमण किया। साथ ही अन्य सार्वजनिक स्थानों की भी सफाई की गई। इस अवसर पर हुकम चंद मीणा ने सभी विधार्थियों को एन.एस.एस. के स्वयं सेवकों का समाज में महत्व तथा साफ-सफाई के नारे लगवायें। विद्यालय के सभी अध्यापक, ग्रामीणों ने बढ़े उत्साह से रैली का स्वागत किया एवं आश्वासन दिया कि गांव की साफ-सफाई का पुरा ध्यान रखा जायेगा। इससे गांव का वातावरण स्वच्छ बना रहेगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.