अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का सफल समापन, नई शिक्षा नीति पर हुई गहन चर्चा

( 3307 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Oct, 24 13:10

अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का सफल समापन, नई शिक्षा नीति पर हुई गहन चर्चा

मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय द्वारा आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार "नई शिक्षा नीति 2020: गांधी दर्शन, दृष्टि और क्रियान्वयन" का आज समापन हुआ। इस विशेष आयोजन में शिक्षा जगत के कई प्रमुख व्यक्तित्वों ने भाग लिया और अपने विचार साझा किए। मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुनीता मिश्रा ने अपने वक्तव्य में इस सफल आयोजन के लिए शिक्षा संकाय को बधाई दी और इसे शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।


समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें प्रो. सुनीता मिश्रा के साथ-साथ अन्य विशिष्ट अतिथियों ने भी शिरकत की। संगम विश्वविद्यालय, भीलवाड़ा के कुलपति प्रो. करुणेश सक्सेना ने कहा कि यह सेमिनार नई शिक्षा नीति को समझने और इसे सही तरीके से लागू करने की दिशा में अहम है। उन्होंने इस आयोजन की सराहना की और इसे नए विचारों के आदान-प्रदान के लिए एक महत्वपूर्ण मंच बताया।

विशेष अतिथि प्रो. मीरा माथुर ने सोशल मीडिया से दूर रहकर ऑनलाइन और ऑफलाइन कोर्स करने की सलाह दी, जिससे विद्यार्थी स्वयं को ज्यादा व्यस्त रख सकें। उन्होंने गांधी जी के सिद्धांतों को जीवन में अपनाने पर जोर दिया। प्रो. गायत्री तिवारी ने गांधी जी के विचारों की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला और उनके जीवन से सौम्यता और आत्मनिरीक्षण का पाठ लेने की बात कही।

सेमिनार के समापन पर बी.एड. और अन्य पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिससे कार्यक्रम की शोभा और भी बढ़ गई। देश-विदेश से आए प्रतिभागियों ने इस सेमिनार में वर्चुअल और प्रत्यक्ष रूप से हिस्सा लिया और इसे सफलतापूर्वक संपन्न किया।

डॉ. अल्पना सिंह ने सेमिनार के विषय और उपविषयों पर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें गांधी दर्शन के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई।

इस आयोजन में विभिन्न समितियों द्वारा विशेष योगदान दिया गया, जिसमें पंजीयन समिति, अनुशासन समिति, सांस्कृतिक समिति, साज-सज्जा समिति, और मीडिया समिति शामिल थीं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.