आओं सखियों झूमें नाचे - हर्षोल्लास से मना मातुश्री महिला क्लब का त्यौहारी स्नेह मिलन

( 317 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Oct, 24 11:10

आओं सखियों झूमें नाचे - हर्षोल्लास से मना मातुश्री महिला क्लब का त्यौहारी स्नेह मिलन

उदयपुर | महिलाओं मे सामाजिक चेतना फैलाने के उद्देश्य से आठ वर्षो से कार्यरत मातुश्री महिला क्लब ने अपना त्यौहारी स्नेह मिलन "आओ सखियों झूमे नाचे" कार्यक्रम के जी गट्टानी फाउंडेशन की संरक्षक श्रीमती कौशल्या गट्टानी की अध्यक्षता मे अोरियेंटल पैलेस की रिवाह हाल मे मनाया।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि माहेश्वरी परिषद अध्यक्षा श्रीमती मंजु गांधी , विशिष्ठ अतिथि श्रीमती आशा नारायणी व विशेष आमंत्रित मुस्कान क्लब से के के त्रिपाठी, डा. नरेश शर्मा एवं प्रोफेसर विमल शर्मा थे। श्रीमती नीता पारीख की मधुर गणपति स्तुति "गाईये गणपति जगवंदन"- के दौरान मंचासीन अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । तद्पश्चात स्वागत गीत "मन की वीणा से गुंजित ध्चनि मंगलम , सुस्वागतम" के दौरान अतिथियों का बहुमान किया गया। क्लब अध्यक्षा श्रीमती आभा झंवर ने स्वागत उद्बोधन देते हुए क्लब स्थापना के उद्देश्य व कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला । उन्होंने बताया कि क्लब की सदस्याएं समाज मे अपेक्षित व कमजोर वर्ग की नारियों के उत्थान को समर्पित है ।
अपने उद्बोधन मे श्रीमती कौशल्या गट्टानी ने कहा कि जिस परिकल्पना से यह क्लब बना है उसको मूर्तरुप लेते देख आज मन बहुत प्रफुल्लित है इसके लिये  क्लब की सभी सखियों का साधुवाद व निरंतर इसी ऊर्जा से समाज सेवा करने की शुभकामनाएं ।
सांस्कृतिक संध्या " आओ सखियों झूमे नाचें " मे एकल व समूह नृत्य की प्रस्तुतियों के पश्चात सामूहिक गरबों का आयोजन हुआ। नृत्य प्रस्तुतियों मे विशेष- सुनीता सोनी ' राजस्थानी चूडी चमके रे मोतिडा भडके', अनीता गोयल व सखियों द्वारा 'मै तो भूल चली बाबुल का देश' पर गरबा , आभा झंवर व सखियाँ ' नैना भीगे भीगे जाये कैसे खुशी ये छुपाये राम आयेंगे' , अंजना मारु व सखियों का  खड़े खड़े  हस्यास्पद भंगिमाओ से भरा वन- लाईनर एक्शन डांस,  सुनीता शर्मा व सखियाँ ' एजी हां सां मारी झुणक झुणक पायल बाजे घूमर ' , हरप्रीत मक्कड़  का जोशीला ' दिल देना दिल लेणा है सैदा खरा खरा', तथा अंबिका पारीख व सखियाँ 'टूटे बाझुबंद री लूम' का सभी ने तालियां बजा बजा कर आनंद लिया।
मुख्य अतिथि श्रीमती मंजु गांधी ने कहा कि आज कौन कह सकता है कि नारि कमजोर है वह तो हर क्षैत्र मे पुरुष के साथ सहभागिता निभाते हुए समाज व राष्ट्र निर्माण मे अपना पूर्ण योगदान कर रहीं है । प्रो विमल शर्मा ने कहा कि आज की ऊर्जा को देखते हुए अपने स्थापना वर्ष 2016 के अनुरुप इस क्लब की संज्ञा 60+ के स्थान पर 16+ श्रैयस्कर सिद्ध होती है । श्रीमती  आशा नारायणी , डा. नरेश शर्मा व के के त्रिपाठी ने आज के कार्यक्रम व क्लब गतिविधियों की भूरी भूरी प्रशंसा की। विशेश प्रस्तुति देने वाली सभी महिलाओं को उपहार देकर  उत्साहवर्धन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन अल्का व्यास एवं मंजु चौधरी ने किया व सुनीता शर्मा के आभार अभिव्यक्ति पश्चात सभी ने स्नेह भोज किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.