उदयपुर: प्रौद्योगिकी एवं अभियांत्रिकी महाविद्यालय (CTAE), महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के छह प्रथम वर्ष के छात्र और छात्राएं राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के अंतर्गत हिसार में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय एकता शिविर (NIC) में भाग लेने के लिए 22 अक्टूबर, 2024 को प्रस्थान किया। ये विद्यार्थी एनएसएस यूनिट अधिकारी डॉ. रणवीर सिंह शेखावत के साथ 22 अक्टूबर को सुबह 6:00 बजे ट्रेन से हिसार के लिए रवाना हुए। यह शिविर 23 से 29 अक्टूबर तक आयोजित होगा। शिविर में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं के नाम इस प्रकार हैं: वसुंधा शर्मा, अन्नू शर्मा, खुशी चौहान, रणदीप सिंह राठौड़, आशीष मीणा, मंजीत मीणा इस राष्ट्रीय शिविर में भाग लेने से छात्रों को न केवल देश की विविध संस्कृतियों और एकता का अनुभव होगा, बल्कि उन्हें अपने कौशल और नेतृत्व क्षमताओं को भी विकसित करने का अवसर मिलेगा। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी, श्री रणवीर सिंह शेखावत, ने कहा कि इस तरह के शिविर युवाओं में राष्ट्रभक्ति और समाज सेवा की भावना को प्रबल करते हैं। विश्वविद्यालय परिवार ने इन छात्रों को शुभकामनाएं दीं और उनकी सफलता की कामना की।