उदयपुर: महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संघटक राजस्थान कृषि महाविद्यालय, उदयपुर के सस्य विज्ञान फार्म एवं महाविद्यालय खेल प्रॉंगण पर वृक्षारोपण कार्यक्रम ’’एक पेड़ मॉं के नाम’’ की निरन्तरता में 200 अशोक के पौधों का रोपण किया गया, जिसमें महाविद्यालय के नव-आगन्तुक बी.एस.सी. (कृषि) स्नातक प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा यह संकल्प लिया गया कि इस पौधे की अध्यापन अवधि के दौरान पूरे चार वर्ष तक पौधे के पूर्ण रख-रखाव की जिम्मेदारी निभायेगें । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉं0 अजीत कुमार कर्नाटक द्वारा शुभारम्भ करते हुये वृक्षों के महत्व व उपयोगिता पर विस्तृत जानकारी देते हुये पर्यावरण की शुद्धता बनाये रखने में सहयोग पर बल दिया । कार्यक्रम में महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉं0 आर.बी. दुबे द्वारा विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि इन पौधों के रोपण के साथ ही समय-समय पर निरन्तर रख-रखाव का पूरा ध्यान रखने की बात दोहराई एवं विद्यार्थियों को बताया कि यह पौधा संबंधित विद्यार्थी की स्नातक डिग्री के लिये अनिवार्य होगा । कार्यक्रम के समन्यक एवं सहायक निदेशक शारीरिक शिक्षा डॉं0 कपिल देव आमेटा ने बताया कि ये लगाये गये अशोक के पौधे महाविद्यालय प्रॉंगण की सुन्दरता के साक्षी होगे । इस अवसर पर ग्रीन पीपल सोसायटी के श्री यासीन पठान, श्री शिवजी गौड़, महाविद्यालय के विभागाध्यक्षों, संकाय सदस्यों, कर्मचारियों एवं वरिष्ठ विद्यार्थियों की उपस्थिति रही । वृक्षारोपण कार्यक्रम के अन्त में महाविद्यालय के सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉं0 एस.एस. लखावत एवं प्रशासनिक अधिकारी डॉं0 रमेश बाबू द्वारा समस्त सहभागियों का आभार व्यक्त करते हुये धन्यवाद ज्ञापित किया ।