जिला कलक्टर ने ली विभागीय गतिविधियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक

( 1846 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Oct, 24 10:10

सम्पर्क पोर्टल में संतुष्टि का प्रतिशत बढ़ाने के दिए निर्देश

जिला कलक्टर ने ली विभागीय गतिविधियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक

        जैसलमेर । जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सम्पर्क पोर्टल में दर्ज प्रकरणों के औसत समय में कमी लावें वहीं निस्तारित प्रकरणों में संतुष्टि के प्रतिशत को बढ़ावें। उन्होंने विभागवार दर्ज प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की एवं निर्देश दिए कि 61 दिवस से 80 दिवस के बकाया प्रकरणों का शीघ्र ही निस्तारण कर शून्य की स्थिति में लावें। उन्होंने मुख्यमंत्री बजट घोषणा में भूमि आवंटन के प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की एवं कहा कि अधिकांश घोषणाओं में भूमि आवंटन कर दी गई है लेकिन अभी भी जिस विभाग ने बजट घोषणा में भूमि आवंटन नहीं करवाया है वे तत्काल ही भूमि आवंटन करवा दें।

        जिला कलक्टर श्री सिंह ने सोमवार को जिला कलक्ट्री सभागार में विभागीय गतिविधियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर मुन्नीराम बागड़िया, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनीता चौधरी के साथ ही विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

        जिला कलक्टर ने बैठक के दौरान मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त प्रकरणों को प्राथमिकता से निस्तारित करने के निर्देश दिये। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिले में पेयजल आपूर्ति सुचारु रुप से बनाए रखें। उन्होंने अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देश दिये कि वे जलदाय विभाग के नलकूपों को प्राथमिकता से विद्युतीकरण करावें। उन्होंने बैठक के दौरान चार दीवारी से वंचित विद्यालयों की समीक्षा की एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी को कहा कि वे ऐसे विद्यालयों के चार दीवारी के कार्यो की स्वीकृति करवा कर यह कार्य करावें। इसके साथ ही विद्युत कनेक्शन से वंचित विद्यालयों के मामलों में जिला शिक्षाधिकारी को निर्देश दिये कि वे विद्युत विभाग से सम्पर्क कर विद्युत कनेक्शन करवाने की कार्यवाही करें। साथ ही पट्टा रहित विद्यालयों के ग्राम पंचायतों से पट्टे जारी कराने के निर्देश दिए।

        उन्होंने बैठक में मलेरिया एवं मौसमी बीमारियों की स्थिति की समीक्षा की एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि वे इन रोगों के नियन्त्रण के लिये पुख्ता प्रबंध रखें एवं प्रत्येक चिकित्सा संस्थान में रोगियों के उपचार की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने मलेरिया रोकथाम के लिये की गई एन्टीलार्वा गतिविधियों की जानकारी ली एवं उनको भी प्रभावी ढंग से कराने के निर्देश दिये।

        उन्होंने संयुक्त निदेशक, कृषि विस्तार से रबी फसल के लिये उपलब्ध डीएपी एवं एसएसपी खाद की जानकारी ली एवं निर्देश दिए कि डीएपी व एसएसपी खाद की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित रखें ताकि किसानों को समय पर खाद उपलब्ध हो जावें।

        उन्होंने पालनहार के सत्यापन कार्य की समीक्षा करते हुए जिला शिक्षाधिकारी को निर्देश दिए कि विद्यालयों में पालनहार योजना से लाभान्वित हो रहे शत-प्रतिशत बच्चों का सत्यापन शीघ्र ही करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बजट घोषणाओं की क्रियान्विति भी समय पर करवाना सुनिश्चित करें।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.