एचडीएफसी बैंक का दूसरी तिमाही में मुनाफा 5 प्रतिशत बढ़ा

( 1258 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Oct, 24 10:10

एचडीएफसी बैंक का दूसरी तिमाही में मुनाफा 5 प्रतिशत बढ़ा

उदयपुर। देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी का जुलाई- सितंबर तिमाही में स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट यानी शुद्ध-मुनाफा सालाना आधार पर 5 प्रतिशत बढक़र 16821 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की समान तिमाही में ये, 15,976 करोड़ रुपये रहा था, हालांकि तिमाही आधार पर बैंक का नेट प्रॉफिट 4 प्रतिशत बढ़ा है। पिछली तिमाही में बैंक का मुनाफा 16174 करोड़ रुपए रहा था। बैंक के निदेशक मंडल ने मुंबई में आयोजित बैठक में वित्तीय कार्य परिणामों को स्वीकृति प्रदान की।
जुलाई-सितंबर तिमाही में बैंक की कुल आय सालाना आधार पर 9.04 प्रतिशत बढक़र 85,499 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 78,406 करोड़ रुपए रही थी। वहीं तिमाही आधार पर बैंक की इनकम 2.4 प्रतिशत बढ़ी है। पहली तिमाही में यह 83,707 करोड़ रुपए रही थी। एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 2.83 लाख करोड़ रुपए हो गया है। बीते छह महीने में बैंक के शेयर ने अपने निवेशकों को 10 प्रतिशत रिटर्न दिया है। एचडीएफसी बैंक, बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज प्रोवाइड करता है। 30 सितम्बर 2024 के वितरण नेटवर्क के तहत 9092 शाखाएँ एवं 20993 एटीम्स देश के 4088 शहरों/कस्बों में स्थापित थी। इसके अलावा बैंक के पास 15217 बिजऩेस कोरस्पोंडेंट है । 30 सितम्बर 2024 को कर्मचारियों की संख्या 206758 थी।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.