अंतरराष्ट्रीय यूरेशियन कूड़ो चैंपियनशिप में भारत को पहले दिन स्वर्णिम सफलता"

( 816 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Oct, 24 10:10

अंतरराष्ट्रीय यूरेशियन कूड़ो चैंपियनशिप में भारत को पहले दिन स्वर्णिम सफलता"


उदयपुर  कूड़ो मुख्यालय राजस्थान ।  एशियाई देश अरमेनिया में चल रही यूरेशियन कूड़ो कप 2024 चैंपियनशिप के पहले दिन भारत का पलड़ा रहा भारी ।  स्वर्णिम सफलता के साथ भारतीय दल ने दो स्वर्ण तीन रजत पदकों पर अपना कब्जा जमाया।
 कूड़ो इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ इंडिया के रेफरी काउंसिल उपाध्यक्ष एवं 6 डिग्री ब्लैक बेल्ट शिहान् राजकुमार मेनारिया ने बताया कि यूरेशियन कूड़ो कप 2024 के पहले दिन भारत ने 13 वर्ष से कम उम्र वर्ग में दो स्वर्ण एवं एक रजत 13 से 16 वर्ष में दो रजत सहित कुल 5 पदकों पर अपना कब्जा जमाया ।
भारत के मुख्य कोच हांशी मेहुल वोरा के नेतृत्व में इस एशिया कप कूड़ो में भाग ले रही 26 सदस्यीय टीम इंडिया ने चैंपियनशिप के पहले दिन 13 वर्ष से कम उम्र वर्ग के पहले ही मुकाबले में आज स्वर्णिम सफलता का आगाज किया और पहला स्वर्ण महाराष्ट्र के बुलढाणा शहर से सुखराज सिंह 13 वर्ष से कम वर्ग में महाराष्ट्र ने अपने नाम किया ।
दूसरा मेडल  जालौर राजस्थान की बेटी सुश्री विधिराज कंवर ने कड़े संघर्ष के बाद 16 वर्ष -43 किलो भार वर्ग में रजत पदक पर अपना कब्जा बनाया। 
कूड़ो एसोसियेशन आफॅ राजस्थान की अध्यक्षा सुश्री राजनंदनी ने बताया कि इन कड़े मुकाबलों में राजस्थान के कूड़ो लड़ाकों (फाइटर्स) का प्रदर्शन शानदार रहा । जालौर राजस्थान के बेटे राहुल कुमार ने एक और स्वर्ण पदक भारत को दिलाया।
अलवर राजस्थान की बेटी वृंदा सोनी ने 13 वर्ष के 42 किलो वर्ग में रजत पदक अपने नाम किया। तीसरा रजत दिलवाया मुंबई महाराष्ट्र की 16 वर्ष वर्ग में सुश्री दानीया शाह ने इस तरह भारत का पहला दिन स्वर्णिम रहा कल 16 से 19 भार वर्ग वह 19 से 21 वर्ष के भार वर्गों की प्रतिस्पर्धाएं होगी । भारतीय टीम उत्साहित है और बड़ी सफलता की आशा के साथ रिंग में उतरेगी.

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.