राजस्थान के 9 कूडो खिलाड़ी भारतीय टीम में

( 932 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Oct, 24 10:10

यूरेशियन कूड़ो इंटरनेशनल चैम्पियनशिप-2024 अरमेनिया 

राजस्थान के 9 कूडो खिलाड़ी भारतीय टीम में


उदयपुर,  मुख्यालय कूड़ो राजस्थान, एशियाई देश  अरमेनिया में 18 से 22 अक्टूबर को सम्पन्न होने वाली कूड़ो की अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप "यूरेशियन कप कूड़ो-2024" के लिए गठित भारतीय टीम में राजस्थान के 9 लड़ाके (फाइटर्स) चयनित हुए ।
कूड़ो राजस्थान के मुख्य प्रशिक्षक एवं अंतर्राष्ट्रीय मार्शलआर्ट् प्रशिक्षक शिहान् राजकुमार मेनारिया ने बताया कि भारत के मुख्य कूड़ो कोच हांशी मेहुल वोरा के नेतृत्व वाली 26 सदस्यीय भारतीय टीम को बॉलीवुड स्टार जॉन अब्राहम एवं राजस्थान के कैबिनेट मिनिस्टर से योगेश्वर जी गर्ग मुख्य सचेतक राजस्थान सरकार ने भारत माता की जय के नारों,  माल्यार्पण एवं शुभकामनाओं के साथ मुंबई एयरपोर्ट से विदा किया.
 श्री मेनारिया ने बताया कि कूड़ो की  एशियाई चैंपियनशिप में भाग ले रही 26 सदस्य भारतीय टीम में सम्मिलित राजस्थान के 9 लड़ाकों में 3 बालिकायें भी चयनित है -
 जोधपुर के प्रिंस कानूनगो, सुश्री ख्याति परमार एवं मुकेश पटेल ,
 बीकानेर के चिरंजीव कुमार तिवारी ,
जालोर की सुश्री विधि राज कंवर एवं राहुल कुमार,
 जयपुर के बाबूलाल चौधरी  एवं 
अलवर के सुश्री वृंदा सोनी एवं अर्पित चौधरी भारतीय टीम में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे ।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.