निम्स यूनिवर्सिटी में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारियाँ जोरों पर

( 822 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Oct, 24 09:10

 निम्स यूनिवर्सिटी में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारियाँ जोरों पर

सीकर,निम्स यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर, प्रो. अमेरिका सिंह ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रो. अनिल कुमार राय से शिष्टाचार भेंट की। इस भेंट के दौरान, प्रो. सिंह ने प्रो. राय को निम्स यूनिवर्सिटी में आयोजित होने वाली 107वीं इंडियन इकोनॉमिक एसोसिएशन (IEA) की अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में "विशिष्ट अतिथि" के रूप में शामिल होने का निमंत्रण दिया। यह सम्मेलन 27 से 29 दिसंबर 2024 तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें देश-विदेश के अनेक विशेषज्ञ और शोधकर्ता भाग लेंगे।

इस मुलाकात में दोनों विश्वविद्यालयों के बीच उच्च शिक्षा और शोध के क्षेत्र में सहयोग को और भी मजबूत करने पर चर्चा की गई। प्रो. राय ने निमंत्रण को सहर्ष स्वीकार किया और भविष्य में दोनों संस्थानों के बीच साझेदारी के नए अवसरों पर विचार किया। साथ ही, इस दौरान उच्च शिक्षा में नई तकनीकों के समावेश और शोध परियोजनाओं को और व्यापक बनाने के लिए भी रणनीतियों पर मंथन हुआ।

शिष्टाचार भेंट में पंडित दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय की कुलसचिव, श्वेता यादव और निम्स यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स बोर्ड के सचिव, डॉ. कुलदीप सिंह झाला भी उपस्थित थे। चर्चा के दौरान यह उल्लेख किया गया कि पूर्व में भी दोनों विश्वविद्यालयों के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए जा चुके हैं, जिसके तहत कई शोध और शिक्षा गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं।

इस शिष्टाचार भेंट ने दोनों विश्वविद्यालयों के बीच भविष्य में और भी सहयोग के द्वार खोले हैं, जो उच्च शिक्षा और शोध के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित हो सकता है। इस भेंट से अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के प्रति प्रो. राय की सहमति और योगदान ने सम्मेलन के महत्व को और भी बढ़ा दिया है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.