सीटीऐई कॉलेज में डायमंड जुबली एलुमिनी फंक्शन

( 374 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Oct, 24 04:10

 

 

सीटीऐई कॉलेज में डायमंड जुबली एलुमिनी फंक्शन 19 तारीख को आयोजित किया जाएगा, जिसमें अमेरिका और विभिन्न क्षेत्रों से सीटीऐई के एलुमिनी भाग लेंगे। इस साल सीटीऐई अपना 60वां स्थापना दिवस भी मना रहा है, जो कि कॉलेज के लिए ऐतिहासिक अवसर है। सीटीऐई के करीब 10000 छात्र यहां से पढ़ाई पूरी करने के बाद देश विदेश में अपनी सेवा दे रहे है। कार्यक्रम में 60 साल पहले के डायमंड जुबली के छात्र, 50 साल पूरे कर चुके गोल्डन जुबली के छात्र, 25 साल पहले के सिल्वर जुबली के छात्र और 15 साल पहले के क्रिस्टल जुबली के छात्र शामिल होंगे। सभी अपने पुराने संस्मरणों को ताजा करने के लिए अपने परिवारों सहित इस आयोजन में शिरकत करेंगे। करीब 500 एलुमनाई इस विशेष कार्यक्रम में भाग लेने की संभावना है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीटीऐई के ही एक प्रतिष्ठित एलुमिनी इंजीनियर दलजीत सिंह भंडारी होंगे, जो राजस्थान चैंबर ऑफ कॉमर्स के वरिष्ठ वाइस प्रेसिडेंट है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर आर के एरिन होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर अजीत कुमार कर्नाटक, कुलपति महाराणा प्रताप कृषि एवम प्रौद्योगिकी विश्विद्यालय करेंगे।कॉलेज के अधिष्ठाता, डॉ. अनुपम भटनागर और एलुमिनी एसोसिएशन के पदाधिकारी इस कार्यक्रम को लेकर अत्यधिक उत्साहित हैं। सीटीएई कॉलेज अपने 60वें वर्ष के उपलक्ष्य में आगामी छह महीनों तक चलने वाले विविध आयोजनों की रूपरेखा भी बना चुका है। इस भव्य कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों के मेधावी छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत भी किया जाएगा। एलुमिनी फंक्शन का यह आयोजन सभी पुरानी और नई पीढ़ियों को जोड़ने का अद्भुत अवसर प्रदान करेगा, जहां छात्र अपने अनुभव साझा करेंगे और सीटीएई की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाएंगे।
--


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.