सफलता के लिए प्रबंधन पाठ पर विशेष सत्र का आयोजन"

( 622 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Oct, 24 16:10

सफलता के लिए प्रबंधन पाठ पर विशेष सत्र का आयोजन"


संगम विश्वविद्यालय में प्रबंध के विद्यार्थियों के लिए एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर करुणेश सक्सेना मुख्य वक्ता थे।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रबंध  संकाय के उप अधिष्ठाता डॉ. मुकेश शर्मा के स्वागत भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने विभाग की कार्यशैली और भविष्य में नए आयामों की जानकारी दी।
मुख्य  वक्ता प्रोफेसर करुनेश सक्सेना ने विद्यार्थियों को सफलता के टिप्स दिए, जिसमें आत्मविश्वास, नेटवर्किंग और निरंतर सीखने की महत्ता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि छात्रों को अपने लक्ष्यों को स्पष्ट रूप से निर्धारित करना चाहिए और उन पर केंद्रित रहना चाहिए।
इस सत्र ने विद्यार्थियों को प्रबंधन के सिद्धांतों को व्यावहारिक दृष्टिकोण से समझने में मदद की और उन्हें अपनी क्षमता को पहचानने का अवसर प्रदान किया। सभी प्रतिभागियों ने इस कार्यक्रम को अत्यंत लाभकारी माना।


इस कार्यक्रम का संयोजन  एमबीए की समन्वयक डॉ तनुजा सिंह ने किया।
इस अवसर पर संकाय के सहायक अधिष्ठाता डॉ सुरभि बिरला, डॉ संदीप चौरसिया, मिन्हाजुल करीम आदि उपस्थिति थे। कार्यक्रम का संचालन प्रबंध की छात्रा मिहिका ने कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.