एनसीसी  गणतंत्र दिवस चयन शिविर (प्री आरडीसी ) का शुभारंभ

( 763 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Oct, 24 16:10

एनसीसी  गणतंत्र दिवस चयन शिविर (प्री आरडीसी ) का शुभारंभ


भीलवाड़ा ,स्थानीय शास्त्री नगर स्थित पांच राज स्वतंत्र कंपनी एनसीसी यूनिट में 15 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक दस दिवसीय सीएटीसी कम गणतंत्र दिवस  पूर्व चयन शिविर(प्री आरडीसी)  शिविर   का शुभारंभ किया गया!शिविर  कमान अधिकारी लेफ्टीनेंट कर्नल एस एस राठौड़ ने बताया की गणतंत्र दिवस चयन शिविर में उदयपुर ग्रुप के जल ,थल ,वायु एनसीसी के लगभग 600 कैडेट भाग ले रहे हैं, यह उदयपुर ग्रुप के अजमेर ,भीलवाड़ा ,चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा एवं उदयपुर जिले के सर्वश्रेष्ठ कैडेट आए हैं। दस दिवस में कैडेट का अलग-अलग स्तर पर बेस्ट कैडेट ,हथियार के साथ एवं बिना हथियार ,ड्रिल परीक्षण आदि होगा तथा यहां से सर्वश्रेष्ठ कैडेट चयन होकर अगले चयन शिविर जयपुर में शामिल होंगे। चयन प्रक्रिया में  बेस्ट कैडेट का इंटरव्यू ,लिखित परीक्षा, ड्रिल परीक्षण आदि किया जा रहा है। शिविर के शुरुआत में लेफ्टिनेंट कर्नल एसएस राठौड़ ने सभी कैडेट को अपना सर्वश्रेष्ठ देने को कहा है।उन्होंने कहा कि इन्ही सभी कैडेट में से कुछ कैडेट गणतंत्र दिवस 2025 में भाग लेंगे तथा राजस्थान निदेशालय का नाम रोशन केरेंगे।चयन में प्रत्येक बिंदु पर ध्यान दिया जा रहा है।शिविर के प्रथम दिन सभी कैडेट का  शारीरिक मेडिकल परीक्षण तथा डॉक्यूमेंटेशन किया गया।पूरे भारत के राज्यों में प्रि आरडीसी शिविर शुरू हो गए हैं तथा उदयपुर ग्रुप का चयन शिविर भीलवाड़ा में किया जा रहा है। शिविर में विभिन्न एएनओ, सीटीओ ,सूबेदार यशपाल शर्मा, सीएचएम सुशील,जेसीओ, एनसीओ की टीम सेवाएं दे रहे है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.