डॉ एन एल मीना को मिला अंतरराष्ट्रीय विज्ञान संमान 2024

( 944 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Oct, 24 05:10

डॉ एन एल मीना को मिला अंतरराष्ट्रीय विज्ञान संमान 2024

इंटरनेशनल रोमा कल्चरल यूनिवर्सिटी ( आईआरसीयू) द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय जनजाति संस्कृति समारोह-2024 आज दिनांक 15 अक्टूबर को जवाहर कला केन्द्र जयपुर के सभागार में आयोजित हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान दुर्गादास उईके, केंद्रीय राज्यमंत्री , जनजाति मामले, भारत सरकार थे । विशिष्ट अतिथि श्रीमान हेमंत जी मीणा, केबिनेट मंत्री , राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग, राजस्थान सरकार एवं श्रीमान चुन्नीलालजी गरासिया, संसद सदस्य , राज़्यसभा थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमान श्याम (के जी) पराण्डे , महासचिव , अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद दिल्ली थे ।कार्यक्रम में डॉ एन एल मीना को अंतरराष्ट्रीय विज्ञान सम्मान प्रदान किया गया साथ ही पूरे देश से पधारे कई विशिष्टजन को उनके द्वारा विभिन्न क्षैत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों यथा  प्रशासन के क्षैत्र ,ऊधम के क्षेत्र ,सामाजिक क्षैत्र ,  विधि के क्षैत्र, कला के क्षैत्र, साहित्य के क्षैत्र , शिक्षा  के क्षैत्र , विज्ञान, लेखन के क्षैत्र , संस्कृति के क्षैत्र इत्यादि लिए सम्मानित किया गया ।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.