मुस्कान क्लब यूथ रिविजिटेड के शरद पूर्णिमा उत्सव मे तीसरी पीढ़ी की प्रस्तुतियों ने मन मोह लिया

( 1411 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Oct, 24 12:10

मुस्कान क्लब यूथ रिविजिटेड के शरद पूर्णिमा उत्सव मे तीसरी पीढ़ी की प्रस्तुतियों ने मन मोह लिया
उदयपुर | मुस्कान क्लब यूथ रिविजिटेड ने ओरिएंटल पैलैस रिसोर्ट के रिवाह हाल मे अपना शरद पूर्णिमा उत्सव गट्टानी फाउंडेशन की संरक्षक श्रीमती कौशल्या गट्टानी की अध्यक्षता मे मनाया। मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों के  परिवारजनों की तीसरी पीढ़ी ने ऐक से ऐक उत्कृष्ट प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया । सुश्री मनस्वी मेहता के गिटार पर गणपति वंदना से कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। 4 वर्षीय नन्हीं दियारा जुनेजा का ग्लास व  थाली पर राजस्थानी नृत्य, तो सुश्री प्रदन्या भाटी का पंजाबी गाने पर हिप-हाप व ब्रेक डांस , सुश्री भूमिका चौधरी का पापा - मम्मी को समर्पित गीतो पर नृत्य, मास्टर वैदिश पारीख ने गिटार पर फिल्मी धुन "दहलीज पे लिख दी" बजाया। सुश्री प्रभलीन कौर का गाना "हर घड़ी बदल रही है रुप जिन्दगी" तो वही उच्च स्वर मे वत्सल उपाध्याय - द्वारा कैलाश खेर का गाना  'तूने क्या कर डाला' सुना सभी को मंत्रमुग्ध कर खूब शाबाशी पाई ।
इसी तरह सुश्री तृीषा नागदा के डांस-'जो है मतवाला नैयनो वाला वो किशना है'' डा. गरिमा माथुर के डांस "गौरी थारो चांद सरीखो" , शरद परसाई के बुलंद स्वर मे गाने -'वो जब याद आए', वंदना कनेरिया के डांस- 'गौरी गौरी", अविका पण्डित के डांस- "दीवानी मस्तानी हो गई"' दीपा पंत के गाने -'हम प्यार में जलने वालों को', प्रियांशी शर्मा के डांस व मेहता- पारीख परिवार के ग्रुप डांस  को सभी ने खूब सराहा
संरक्षक कौशल्या गट्टानी ने  सभी कलाकारों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हे नीरज गट्टानी व कार्यकारिणी के हाथों पुरस्कृत किया । गट्टानी फाउंडेशन की चीफ केयर टेकर डा. श्रद्धा गट्टानी ने अपने चिर परिचित  अंदाज मे शैरो- शायरी सुनाते हुए कार्यक्रम का संचालन किया । प्रारंभ मे श्री के के त्रिपाठी ने सभी का स्वागत किया व आभार अशोक चौबीसा ने पेश किया । सभी ने राष्ट्र गान के पश्चात स्नेह भोज का आनंद लिया

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.