गुरु सम्मान श्रेष्ठ परंपरा - गुरु वंदन, छात्र अभिनंदन कार्यक्रम संपन्न

( 925 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Oct, 24 11:10

गुरु सम्मान श्रेष्ठ परंपरा - गुरु वंदन, छात्र अभिनंदन कार्यक्रम संपन्न

स्थानीय महात्मा गांधी राजकीय स्कूल सुंदरवास उदयपुर में आज भारत विकास परिषद “सुभाष” शाखा द्वारा उपरोक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें शाला में उपस्थित सभी गुरुजनों का छात्रों द्वारा तिलक लगाकर ,उपरणा ओढाकर एवं नारियल भेंट कर सभी गुरुजनों आशीर्वाद लिया ।  सभी छात्र-छात्राओं ने इस समय गुरुजनों के चरण स्पर्श किए जिस पर गुरुजनों ने इनके सर पर हाथ रखकर आशीर्वाद प्रदान किया ।
शाला के श्रेष्ठ छात्र-छात्राओं का में अध्यन में प्रथम ज्योति कुमारी ,  खेलकूद में प्रथम छवि कुमारी और शाला की सभी गतिविधियों आल राउंडर में प्रथम शुभम लोहार  को परिषद द्वारा उपरणा ओढाकर, प्रशस्ति पत्र, एवं स्मृति चिन्ह  देकर अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम में प्रांतीय संपर्क प्रभारी डॉक्टर नागेंद्र प्रसाद शर्मा ने परिषद के इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि सर्वप्रथम हमारे गुरु हमारी माता होती है इसलिए माता को निर्माता कहते हैं। फिर शाला में हमको पढाने वाले अध्यापक हमारे गुरु होते हैं। इस कार्यक्रम को करने के पीछे गुरु शिष्य की परंपरा को जीवित रखना है।
कार्यक्रम का संयोजन जल मित्र डॉक्टर पी सी जैन ने किया। कार्यक्रम में शाखा के नरेंद्र रांका, शोभा लाल जी दशोरा , जी सी शर्मा , पारस खुर्दिया की उपस्थित थे।
प्रधानाध्यापक आशुतोष तुली ने परिषद् को धन्यवाद ज्ञापित किया |  अध्यापकश्रीमती इंदिरा कँवर एवम संदीप सागानेरिया का विशेष सहयोग रहा |
 अधिवक्ता ऋषभ जैन एवम आर एल जैन ,सचिव 

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.