ऑपरेशन सीमा संकल्प के तहत विद्यार्थियों को करें नशा मुक्ति के लिये प्रेरित

( 2229 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Oct, 24 07:10

ऑपरेशन सीमा संकल्प के तहत विद्यार्थियों को करें नशा मुक्ति के लिये प्रेरित

श्रीगंगानगर । स्कूल शिक्षा विभाग एवं समग्र शिक्षा द्वारा संचालित की जाने वाली विभिन्न योजनाओं तथा कार्यक्रमों के क्रियान्वयन एवं पर्यवेक्षण हेतु गठित जिला निष्पादन समिति की बैठक जिला कलक्टर डॉ. मंजू की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इस दौरान जिला कलक्टर ने ऑपरेशन सीमा संकल्प के तहत विद्यार्थियों को नशा मुक्ति जागरूकता के लिए प्रेरित करने के लिये शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।
 बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जिले में नशा मुक्ति के लिए ऑपरेशन सीमा संकल्प चलाया जा रहा है। इसके तहत जिले के सभी शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करवाया जाए। साथ ही शिक्षण संस्थानों में प्रार्थना सभा के पश्चात नियमित रूप से नशा मुक्ति शपथ दिलाई जाए। नो बैग डे के अवसर पर बालसभा में नशे के विषय पर भाषण, निबंध, चित्रकला, विचार गोष्ठी, चर्चा-परिचर्चा, संगोष्ठी सहित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करते हुए विद्यार्थियों को नशा मुक्ति अभियान में बढ़-चढ़कर भागीदारी करने के लिए प्रेरित किया जाए।
 उन्होंने कहा कि नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करने वाली भावनात्मक वीडियो के माध्यम से विद्यार्थियों को अपने परिवार और अभिभावकों को नशा नहीं करने एवं नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करने सहित अन्य गतिविधियां की जाएं। कोचिंग संस्थानों और लाइब्रेरी में भी जागरूकता एवं नशा मुक्ति शपथ का नियमित रूप से आयोजन करवाया जाए। सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों, कोचिंग संस्थानों, राजकीय कार्यालयों और चिकित्सालयों में नशा मुक्ति जागरूकता वॉल तैयार करवाई जाए।
 बैठक में पीएमश्री विद्यालयों में ग्रीन स्कूल और सभी विद्यालयों में खेल मैदान बनाने सहित राजकीय विद्यालयों में निर्माण कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करवाने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि समस्त कार्य गुणवत्तापूर्ण करवाये जाये। जिला एवं ब्लॉक स्तरीय रैकिंग की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि नियमित रूप से ब्लॉक निष्पादन समिति की बैठक लेकर रैकिंग सुधार के लिये विशेष प्रयास किये जाये। विभागीय अधिकारी समस्त कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग भी करें।
 जन आधार एवं आधार सीडिंग प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि सीडिंग से विद्यार्थी वचिंत नहीं रहें। सभी कक्षाध्यापक शेष रहे प्रत्येक विद्यार्थी की आधार अथेंटिकेशन व सीडेड करवाने के साथ अपार आईडी बनवाना सुनिश्चित करें। एनीमिया मुक्त राजस्थान के अंतर्गत आईएफए पिंक एवं ब्लू टेबलेट वितरण कार्य की ब्लॉक वार समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि वितरण के पश्चात पोर्टल पर इन्द्राज भी किया जाये। विभिन्न छात्रवृत्ति एवं प्रोत्साहन योजनाओं की समीक्षा एवं कार्य योजना पर चर्चा की गई। ड्रॉप आउट बच्चों को शिक्षा से जोड़ा जाये। मिड-डे-मिल एवं दुग्ध योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि खाद्यान्न के उपयोग एवं लाभार्थियों की संख्या पोर्टल पर नियमित रूप से अपडेट की जाये। आगामी परीक्षा परिणाम गुणवत्तापूर्ण हो, इसकी अभी से तैयारी करवानी सुनिश्चित की जाए।
 बैठक में उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों की स्क्रीनिंग के लिये आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि स्क्रीनिंग के पश्चात चयनित विद्यार्थियों को उपचारित किया जायेगा। इस दौरान जिला कलक्टर द्वारा ज्ञान संकल्प पोर्टल पर प्राप्त धनराशि की ब्लॉकवार समीक्षा, पालनहार योजना, राष्ट्रीय कार्यक्रम परख, आरटीई पुनर्भरण समीक्षा एवं निजी विद्यालयों में आरटीई में प्रवेशित विद्यार्थियों के भौतिक सत्यापन, एनआईएलपी के अंतर्गत यूएलएलएएस-एपीपी पर असाक्षरों के सर्वे की प्रगति समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
 बैठक में सीडीईओ श्री गिरजेश कांत शर्मा, श्री अमरजीत सिंह लहर, श्री अरविन्दर सिंह द्वारा विभागीय योजनाओं की प्रगति से अवगत करवाया गया। इस अवसर पर डीएसओ सुश्री कविता सिहाग, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती सुमित्रा बिश्नोई, श्री सुनील भाटिया सहित अन्य मौजूद रहे। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.