‘इंजेक्शन की तकनीकों में निपुणता‘ पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

( 2664 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Oct, 24 04:10

‘इंजेक्शन की तकनीकों में निपुणता‘ पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल यूनिवर्सिटी के पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल के पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के स्किल्स और सिमुलेशन विभाग की ओर से ‘इंजेक्शन की तकनीकों में निपुणता‘ पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। 
इस कार्यशाला का उद्घाटन पेसिफिक मेडिकल यूनिवर्सिटी के प्रिसिंडेन्ट डॉ.एम.एम. मंगल,डॉ.अपूर्व बोहरा,डॉ.आर.के.पालीवाल,डॉ.नीता साही और फिजियोथैरेपी के डीन डॉ.ज़फर खान ने दीप प्रज्वलन करके किया। 
कार्यशाला  समन्वय डॉ.दीपक जोशी एवं डॉ नेहा सक्सेना ने बताया कि इस कार्यशाला में लगभग 70 प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यशाला का उद्देश्य चिकित्सा क्षेत्र के पेशेवरों को विभिन्न इंजेक्शन तकनीकों जैसे कि अंतःशिरा (Intravenous), अंतःमांसपेशी (Intramuscular), अंतःत्वचीय (Intradermal), और त्वचीय अधस्तर (Subcutaneous) इंजेक्शन के साथ-साथ फ्लेबोटोमी (Phlebotomy) में प्रशिक्षित करना है।
इस दौरान प्रतिभागियों को इन तकनीकों के सिद्धांत और व्यावहारिक ज्ञान के बारे में बताया साथ ही इंजेक्शन लगाने की सटीकता और सुरक्षा सुनिश्चित करने की बारीकिया सिखाई गई। 
इस कार्यशाला में डॉ.अंकुर और डॉ.अनुकृति का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.