महिंद्रा एंड महिंद्रा लि. द्वारा उदयपुर में सीपीसीबी 4+ डीजल जेनरेटर की नई रेंज लॉन्च

( 2334 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Oct, 24 12:10

महिंद्रा एंड महिंद्रा लि. द्वारा उदयपुर में सीपीसीबी 4+ डीजल जेनरेटर की नई रेंज लॉन्च

उदयपुर। महिंद्रा पावरोल अधिकृत जीओईएम तंवर इंडस्ट्रीज और डीलर राजस्थान डीजल सेल्स एवं सर्विस ने मंगलवार को उदयपुर के होटल द फर्न रेजीडेंसी में अपना बिल्कुल नया सीपीसीबी 4+ डीजल जेनसेट लॉन्च किया। इस अवसर पर महिंद्रा एंड महिंद्रा लि. के क्षेत्रीय प्रबंधक आलोक कुमार मौर्य, एरिया मैनेजर राजस्थान गौरव कुमार राय, एरिया मैनेजर एचकेवीए बिजनेस तारिक एम. खान, तंवर इंडस्ट्रीज, जयपुर के एम.डी. मोहम्मद ताहिर, बीडीएम सेल्स राजवीर सिंह तथा अधिकृत विक्रेता राजस्थान डीजल सेल्स एवं सर्विस के वाइस प्रेसिडेंट विजय बागरेचा उपस्थित थे।
आलोक कुमार मौर्य ने बताया कि सीपीसीबी 4+ जेनसेट 10 किलोवाट से 320 किलोवाट तक तंवर इंडस्ट्रीज के मांडा, जयपुर स्थित अत्याधुनिक प्लांट में निर्मित किए जाते हैं। इन इंजनों को चेन्नई में महिंद्रा रिसर्च वैली में इसके अनुसंधान एवं विकास केंद्र में डिजाइन किया गया है और पुणे और नागपुर में इसके संयंत्र में निर्मित किया गया है। सीपीसीबी 4+ (10 किलोवाट-320 किलोवाट) की यह नई रेंज महिंद्रा पावरोल का नवीनतम संयोजन है जो पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा घोषित नवीनतम उत्सर्जन मानदंडों के अनुरूप है। ये जेनसेट तकनीकी रूप से उन्नत सीआरडीआई इंजन से सुसज्जित हैं।
मौर्य ने बताया कि सीपीसीबी 4+ मानदंडों का लक्ष्य नाइट्रोजन ऑक्साइड, पार्टिकुलेट मैटर और हाइड्रोकार्बन जैसे प्रदूषकों के उत्सर्जन को 90 प्रतिशत तक कम करना है। यह पर्यावरण के अनुकूल और स्वच्छ है। स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है, उन्नत प्रौद्योगिकी है, ईंधन कुशल है और ग्राहकों के लिए लागत बचत है। महिंद्रा पावरोल डीजी सेट भारत में सबसे व्यापक सेवा नेटवर्क द्वारा समर्थित है। ग्राहक को तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए नेटवर्क बहुत अच्छी तरह से सुसज्जित है। विशेषज्ञों की टीम ग्राहक को कम से कम समय में मदद करने के लिए सबसे इष्टतम और उपयुक्त समाधान चुनने में मदद कर सकती है। ग्राहकों को दिखाने के लिए उत्पाद उपलब्ध है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.