प्रो चांसलर, प्रो. अमेरिका सिंह ने प्रो. भानूप्रताप सिंह से की शिष्टाचार भेंट

( 709 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Oct, 24 02:10

निम्स युनिवर्सिटी के प्रो चांसलर, प्रो. अमेरिका सिंह ने महर्षि युनिवर्सिटी ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी लखनऊ के कुलपति प्रो. भानूप्रताप सिंह से की शिष्टाचार भेंट

प्रो चांसलर, प्रो. अमेरिका सिंह ने प्रो. भानूप्रताप सिंह से की शिष्टाचार भेंट

लखनऊ,निम्स युनिवर्सिटी के प्रो चांसलर तथा मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति, प्रो. अमेरिका सिंह  ने लखनऊ प्रवास के दौरान महर्षि युनिवर्सिटी ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, लखनऊ के कुलपति प्रो. भानूप्रताप सिंह से शिष्टाचार भेंट की। यह मुलाकात उच्च शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई थी।

भेंट के दौरान, दोनों ने निम्स विश्वविद्यालय और महर्षि विश्वविद्यालय के बीच विभिन्न क्षेत्रों, विशेषकर सूचना प्रौद्योगिकी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में समझौतों (एमओयू) की संभावनाओं पर चर्चा की। प्रो. अमेरिका सिंह ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी और AI के क्षेत्र में वर्तमान में तेजी से विकास हो रहा है और यह युवा छात्रों के लिए अपार अवसर प्रदान करता है।

प्रो. भानूप्रताप सिंह ने इस बात पर जोर दिया कि उच्च शिक्षा संस्थानों के बीच सहयोग से ज्ञान और अनुसंधान का आदान-प्रदान होगा, जिससे विद्यार्थियों को नई तकनीकों और विकास के क्षेत्रों में गहराई से समझने का अवसर मिलेगा।

दोनों विश्वविद्यालयों के बीच इस प्रकार के एमओयू से न केवल शैक्षणिक अनुभव में वृद्धि होगी, बल्कि उद्योग और अकादमिक क्षेत्रों के बीच एक मजबूत संबंध भी स्थापित होगा।

यह मुलाकात उच्च शिक्षा में सहयोग की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो विद्यार्थियों और शोधकर्ताओं के लिए नए द्वार खोलेगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.