श्रीराम फाइनेंस ने राजस्थान में अपना अभिनव टू-व्हीलर लोन समाधान

( 1399 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Oct, 24 23:10

‘टू-व्हीलर लोन एलिजिबिलिटी वाउचर’ लॉन्च किया

श्रीराम फाइनेंस ने राजस्थान में अपना अभिनव टू-व्हीलर लोन समाधान

उदयपुर। श्रीराम समूह की प्रमुख कंपनी श्रीराम फाइनेंस लि. ने ‘टू-व्हीलर लोन पात्रता वाउचर’ लॉन्च करने की घोषणा की, जो इस त्योहारी सीजन में अपने सपनों का टू-व्हीलर खरीदने के इच्छुक ग्राहकों के लिए एक अभिनव और अपनी तरह का पहला टू-व्हीलर लोन समाधान है।
श्रीराम फाइनेंस के एमडी व सीईओ श्री वाई एस चक्रवर्ती ने कहा कि हमें टू-व्हीलर लोन एलिजिबिलिटी वाउचर पेश करते हुए गर्व हो रहा है, जो इस त्यौहारी सीजन में अपने टू-व्हीलर खरीदने का इरादा रखने वाले सभी ग्राहकों के लिए अपनी तरह की पहली पहल है। श्रीराम फाइनेंस राजस्थान में सबसे बड़े टू-व्हीलर फाइनेंसरों में से एक है और यह पहल राजस्थान में हमारी स्थिति को मजबूत करने और बढ़ाने में मदद करेगी। श्री चक्रवर्ती ने कहा कि ग्राहक आमतौर पर अपनी पसंद की बाइक खरीदने के लिए रिसर्च करने और उस पर निर्णय लेने में काफी समय लगाते हैं। हालांकि, वे अक्सर फाइनेंसिंग पहलू को नजरअंदाज कर देते हैं, जिससे लोन प्रदाता चुनने में अनिश्चितता पैदा होती है। बहुत से लोग इस बात से अनजान हैं कि वे अपनी पसंद के टू-व्हीलर के लिए अपनी लोन पात्रता निर्धारित कर सकते हैं। टू-व्हीलर लोन एलिजिबिलिटी वाउचर के जरिए ग्राहक आसानी से अपनी लोन पात्रता की जांच कर सकते हैं, जिससे उन्हें अपने सपनों का टू-व्हीलर खरीदने का भरोसा मिलता है और साथ ही फाइनेंसिंग की सुलभ उपलब्धता को लेकर आश्वस्त हो जाते है। टू-व्हीलर लोन एलिजिबिलिटी वाउचर को ग्राहक को टू-व्हीलर लोन के लिए उनकी पात्रता, पात्रता राशि, ब्याज दर और तत्पश्चात लोन की अवधि जानने में लगने वाले समय को कम करने के इरादे से बनाया गया है।
ग्राहकों को श्रीराम फाइनेंस की वेबसाइट या श्रीराम वन ऐप पर जाना होगा। अपने बारे में तथा जिस टू-व्हीलर को वे खरीदना चाहते हैं उसके बारे में सामान्य विवरण भरना होगा और कुछ ही क्षणों में उन्हें डाउन पेमेंट राशि तथा लोन पात्रता सहित लोन राशि का विवरण मिल जाएगा। इसके बाद उन्हें बस अपना टू-व्हीलर लोन एलिजिबिलिटी वाउचर डाउनलोड करके उसे डीलरशिप पर श्रीराम फाइनेंस के प्रतिनिधि के सामने लोन आवेदन स्वीकृति के लिए आवश्यक दस्तावेजों के साथ प्रस्तुत करना होगा और यह प्रक्रिया आमतौर पर 10 मिनट के अंदर पूरी हो जाती है। लोन 24 घंटे में वितरित हो जाता है और ग्राहक अपने सपनों के टू-व्हीलर घर ले जा सकते हैं।
श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड ने अपने लक्षित ग्राहकों तक ‘टू-व्हीलर लोन एलिजिबिलिटी वाउचर’ की जानकारी पहुंचाने के लिए तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल राज्यों में एक व्यापक डिजिटल और ऑन-ग्राउंड अभियान की योजना बनाई है। यह प्रमोशन सोशल मीडिया में इंफ्लूएंसर की मदद से भी किया जाएगा। इस अभियान में तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब और राजस्थान राज्यों में हीरो, सुजुकी, टीवीएस, यामाहा और रॉयल एनफील्ड जैसे ओईएम के साथ साझेदारी में एक्सचेंज लोन मेले भी शामिल है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.