विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर कार्यशाला आयोजित

( 1904 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Oct, 24 01:10

 मानसिक स्वास्थ्य बहुत जरुरीः डॉ. अंजू गिरी

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर कार्यशाला आयोजित


उदयपुर। मेंटल हेल्थ फर्स्ट ऐड सर्विस और मैग्नस हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में सौ फीट रोड़ स्थित अशोका ग्रीन में वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे मनाया गया।
कार्यक्रम अध्यक्षता करते हुए प्रोफ़ेसर डॉ. विजयलक्षमी चौहान ने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य में भावनात्मक, मनोवैज्ञानिक और सामाजिक कल्याण शामिल है। जब किसी व्यक्ति का मानसिक स्वास्थ्य अच्छा होता है, तो वह अपने बारे में अच्छा महसूस करता है, रोज़मर्रा के तनावों का सामना कर सकता है और जीवन का आनंद ले सकता है। उनके रिश्ते सकारात्मक होते हैं और वे अच्छे निर्णय ले पाते हैं।
कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय मनोवैज्ञानिक एवं मनोविश्लेषक डॉ. अंजू गिरी ने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य का क्या महत्व है? यह हमारंे जीवन के हर पहलू को प्रभावित करता है, हमारे कार्यों, विचारों और बातचीत को प्रभावित करता है।
कार्यक्रम में डॉ. गिरी द्वारा मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य समग्र स्वास्थ्य के लिए समान रूप से महत्वपूर्ण इसी विषय पर प्रश्नोत्तर कार्यक्रम को भी सराहा गया। विशिष्ट अतिथि अनीता चोस्की ने कहा कि मानसिक अवसाद शारीरिक स्वास्थ्य समस्याओं के जोखिम को बढ़ा सकता है जैसे दिल की बीमारी ,आघात ब्रेन हेमरेज, हार्टअटैक और हार्माेनल असंतुलन। आज समाज में आत्महत्या, क्राइम और नशा लत का मुख्य कारण मैंटल इलनेस ही है।
कार्यक्रम में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. शिल्पा गोयल ने बताया कि अभी भी बड़ी संख्या में मरीज मानसिक रोगों को पहचानते ही नहीं हैं इसलिए ज्यादातर मरीज घरों में ही रह जाते हैं।महिलाओं में सही ज्ञान के अभाव में मानसिक विकृतिया और कैंसर , बच्चे दानी विकृतिया और गर्भावस्था पर कुप्रभाव देखने को मिल रहा है। कार्यक्रम में 150 महिलाओं की भागीदारी रही।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.