आईईए की अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में प्रदान किए जाने वाले प्रतिष्ठित पुरस्कारों एवं अवॉर्ड की स्क्रीनिंग बैठक 14 अक्टूबर को

( 1420 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Oct, 24 01:10

आईईए की अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में प्रदान किए जाने वाले प्रतिष्ठित पुरस्कारों एवं अवॉर्ड की स्क्रीनिंग बैठक 14 अक्टूबर को लखनऊ में होगी आयोजित

आईईए की अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में प्रदान किए जाने वाले प्रतिष्ठित पुरस्कारों एवं अवॉर्ड की स्क्रीनिंग बैठक 14 अक्टूबर को

जयपुर,  इंडियन इकनॉमिक एसोसिएशन (आईईए) की अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रदान किए जाने वाले प्रतिष्ठित पुरस्कारों की सर्च कमेटी की बैठक सोमवार, 14 अक्टूबर 2024 को लखनऊ में आयोजित की जाएगी। इस बैठक की अध्यक्षता प्रो. अमेरिका सिंह, पूर्व कुलपति मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय जो वर्तमान में निम्स यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर हैं द्वारा की जावेगी।

इस कॉन्फ्रेंस में विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार दिए जाएंगे, जो भारतीय आर्थिक संघ की गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से स्थापित किए गए हैं। अवार्ड्स का विवरण निम्नानुसार हैं:

1) अटल बिहारी बाजपेयी गोल्ड अवार्ड

2) वी.के.आर.वी. राव लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड

3) आशा सबलोक गोल्ड मेडल

4) इंडियन इकनॉमिक एसोसिएशन के फेलो

5) आईईए सर्वश्रेष्ठ पेपर प्रस्तुति अवॉर्ड (विषयवार)

6) जे. के. मेहता अकादमिक उत्कृष्टता अवॉर्ड

7) सर्वश्रेष्ठ शोधकर्ता के लिए प्रोफेसर पी आर ब्रह्मानंद मेमोरियल अवार्ड

बैठक में चयनित पुरस्कार विजेताओं की स्क्रीनिंग की जाएगी, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पुरस्कार उन व्यक्तियों को दिए जाएं जिन्होंने अर्थशास्त्र के क्षेत्र में विशेष योगदान दिया है। इस अवसर पर विभिन्न विश्वविद्यालयों और अनुसंधान संस्थानों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे, जो अपनी-अपनी शोध प्रस्तुतियों के माध्यम से इस महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा करेंगे।

आईईए की यह कॉन्फ्रेंस अर्थशास्त्रियों और शोधकर्ताओं के लिए एक महत्वपूर्ण प्लेटफार्म है, जो न केवल ज्ञान साझा करने का अवसर प्रदान करती है, बल्कि नए विचारों और शोधों को भी प्रोत्साहित करती है। इस प्रकार के आयोजन देश में आर्थिक अनुसंधान के स्तर को ऊंचा उठाने में सहायक होते हैं।

बैठक की सफलता और पुरस्कार वितरण की प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए प्रो. अमेरिका सिंह की अध्यक्षता में अवॉर्ड कमेटी सदस्य प्रो. ए.पी. पांडे  (पूर्व कुलपति),  प्रो. विक्रम चड्ढा,प्रो. एस. के. पाधी, प्रो. इंदू वार्ष्णेय, प्रो. रमैया राजन पी, प्रो. चितरंजन सेनापति, प्रो. ए. के. तोमर, तथा प्रो. ए. के. अस्थाना प्रतिष्ठित अवॉर्डी के नामों की अनुशांशा हेतु प्राथमिक चर्चा करेंगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.