अमृत स्टेशन राणाप्रतापनगर पर विकास कार्य जोरों पर जारी

( 2106 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Oct, 24 15:10

अमृत स्टेशन राणाप्रतापनगर पर विकास कार्य जोरों पर जारी

अजमेर मंडल के 15 स्टेशनों पर अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत विभिन्न यात्री सुविधाओं संबंधित विकास कार्य किये जा रहे हैं । इस योजना के अंतर्गत राणाप्रतापनगर स्टेशन पर भी स्टेशन पुनर्विकास  संबंधित कार्य तीव्र गति से जारी है।

वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक श्री बीसीएस चौधरी के अनुसार वर्तमान में जारी कार्यों के अंतर्गत स्टेशन की मैन बिल्डिंग बनकर तैयार हो गई है और फिनिशिंग का कार्य जारी है जिसके अंतर्गत दरवाजे, खिड़कियां, कलर, लाइट व पानी फिटिंग आदि का कार्य किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त आउटसाइड बाउंड्री वॉल और प्रवेश द्वार का कार्य भी जारी है इसके पश्चात स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया के विकास का कार्य किया जाएगा ।स्टेशन पर यह कार्य इस वर्ष के अंत तक पूर्ण होने की संभावना है, प्लेटफॉर्म शेल्टर का निर्माण भी लगभग पूर्ण होने को है। उल्लेखनीय है अमृत स्टेशन योजना के तहत राणाप्रतापनगर पर 20.86 करोड़ रुपये की लागत से कई पुनर्विकास कार्य किए जाएंगे जिनमे अलग प्रवेश और निकास द्वार के साथ सर्कुलेटिंग क्षेत्र का विकास, ऑटो, दोपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए अलग पार्किंग, मीडियम लेवल प्लेटफार्म नं. 01 का हाई लेवल प्लेटफॉर्म मे उत्थान, प्रवेश कक्ष, यात्रियों के उतरने और चढ़ने के लिए पोर्च, प्लेटफार्मों पर कोच इंडिकेशन बोर्ड, फूड प्लाजा, पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग शौचालय के साथ बेहतर प्रतीक्षा कक्ष, संपूर्ण स्टेशन भवन के आंतरिक सज्जा में सुधार, नए प्लेटफार्म शेल्टर, दिव्यांगजनों के लिए सुविधाओं के साथ-साथ नए शौचालय ब्लॉक और पानी बूथ, बेहतर साइनेज का प्रावधान,लिफ्ट, बेहतर फर्नीचर व 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज का निर्माण शामिल है |

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.