ग्रांडपेरेंट्स डे का आयोजन 

( 2336 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Oct, 24 13:10

ग्रांडपेरेंट्स डे का आयोजन 

 महाराणा प्रताप कृषि एवम प्रौद्योगिकी विश्व विद्यालय,उदयपुर के संघटक समुदाय एवम व्यावहारिक विज्ञान महाविद्यालय के मानव विकास एवम पारिवारिक अधययन द्वारा  grandparen ग्रांडपेरेंट्स डे का   आयोजन   किया  गया  ।कार्यक्रम की शुरुआत में एचडीएफएस विभाग के विद्यार्थियों द्वारा पारंपरिक तरीके से तिलक लगाकर दादा-दादी , नाना -नानी का स्वागत किया गया। जिसमें 35 से अधिक grandparenग्रांडपेरेंट्स ने भाग लिया। इसके बाद विभागाध्यक्ष डॉ. सुमन औदिच्य ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि दादा-दादी उस वटवृक्ष के समान हैं जिसकी छाया में पूरा परिवार सुकून और शांति का अनुभव करता है। बदलते सामाजिक परिवेश में दादा-दादी, नाना -नानी की भूमिका पर सभी ने अपने विचार व्यक्त किए और कहा कि नई और पुरानी पीढ़ियां सामाजिक परिस्थितियों के साथ तालमेल बिठाकर इस रिश्ते को खूबसूरती से निभा सकती हैं। और बच्चे अपने दादा-दादी, नाना -नानी से भरपूर प्यार पा सकें और अपने पारंपरिक मूल्यों को आगे बढ़ा सकें। वर्तमान समाज में कामकाजी माता-पिता के परिवार में दादा-दादी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं जो परिवार की मजबूती, सुरक्षा और सुरक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। दादा-दादी, नाना -नानी के लिए कई मनोरंजक खेलों का भी आयोजन किया गया, जिसका उन्होंने भरपूर आनंद उठाया। कार्यक्रम में श्रीमती अरुणा व्यास, श्रीमती अंजना कुमावत एवं श्रीमती रेखा राठौड़ एवं विभाग के सभी पी.जी.छात्रों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम का डिजिटल समन्वयन रवीन्द्र एवं राजी द्वारा किया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.