ईमानदारी से पढ़ाई करें, सफलता आपके कदमों में होगी : उज्जैनियां

( 3604 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Oct, 24 06:10

ईमानदारी से पढ़ाई करें, सफलता आपके कदमों में होगी : उज्जैनियां

महाराणा प्रताप कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मात्सियिकी महाविद्यालय के पूर्व छात्र विकास कुमार उज्जैनियां, जो वर्तमान में भा. कृ. अनु. प.-केंद्रीय मात्सियिकी शिक्षा संस्थान, मुंबई के जलकृषि विभाग से पीएचडी कर रहे हैं, ने अपने जूनियर्स के साथ एक विशेष संवाद सत्र में भाग लिया। 
इस दौरान उज्जैनियां ने मत्स्य विज्ञान विषय की महत्ता पर गहन चर्चा की और छात्रों को इस क्षेत्र में ईमानदारी और लक्ष्य के प्रति ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी। उज्जैनियां ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि कैसे उदयपुर से मुंबई और फिर स्पेन तक की उनकी यात्रा ने उन्हें नए आयामों से परिचित कराया। उन्होंने जूनियर्स को प्रेरित करते हुए कहा, "ईमानदारी से पढ़ाई करें और हमेशा अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित रखें, सफलता आपके कदमों में होगी।" 
अंत में, उज्जैनियां ने डॉ. आर. ए. कौशिक, अधिष्ठाता को इस महत्वपूर्ण अवसर के लिए धन्यवाद दिया जिन्होंने छात्रों के साथ संवाद का अवसर प्रदान किया।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.