उदयपुर की छात्राओं ने पहली बार प्रदेश विजेता बन रचा इतिहास

( 2698 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Oct, 24 06:10

राज्य स्तरीय बास्केटबॉल (14 वर्ष छात्रा) प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम का जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में हुआ स्वागत अभिनंदन

उदयपुर की छात्राओं ने पहली बार प्रदेश विजेता बन रचा इतिहास

उदयपुर | राज्य स्तरीय बास्केटबॉल (14 वर्ष छात्रा वर्ग में ) उदयपुर जिले की बालिकाओं ने राजस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त कर  विजेता रहकर स्वर्ण जीत इतिहास रच दिया।  पहली बार राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में विजेता रहने पर पूरी टीम एवं प्रशिक्षक एवं दल प्रभारी का जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय में आज स्वागत अभिनंदन किया गया। सभी खिलाड़ियों को जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक ननिहाल सिंह चौहान तथा उप जिला शिक्षा अधिकारी प्रभंजना घोघना ने पारितोषिक देकर सम्मानित किया। शिक्षा अधिकारियों ने कहा कि राज्य में विजेता रहकर बेटियों ने शिक्षा विभाग के साथ-साथ पूरे उदयपुर जिले का नाम रोशन करते हुए सभी का गौरव बढ़ाया है । उन्होंने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी। उदयपुर जिले की टीम की कप्तान मेघाश्री शेखावत को राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के खिताब से नवाजा गया। इस अवसर पर टीम संयोजक प्रवीण जैन, टीम कोच पायल कुमावत, दल प्रभारी दीपा झाला का अभिनंदन किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय प्रारंभिक शिक्षा में आयोजित सम्मान समारोह में जिला खेलकूद संचालन समिति के सचिव युगल किशोर शर्मा व सह सचिव दीपक भानावात , सदस्य बलवीर सिंह राठौड़, शारीरिक शिक्षक जगनाथ सिंह चुंडावत,भोपाल सिंह,अनिल टॉक ने भी विजेता टीम को बधाई व शुभकामनाएं दी।
टीम कोच पायल कुमावत ने बताया कि  प्रतियोगिता के दौरान उदयपुर टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने सभी लीग एवं सुपर लीग के मुकाबले जीते , तथा उदयपुर की कप्तान व खिलाड़ी मेघा श्री शेखावत को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब दिया जाना हमारे लिए गर्व की बात है। उदयपुर  जिले की टीम में कप्तान मेघाश्री, खिलाड़ी हियांशी, कृष्णा, अहाना, धानी, विवेना, भार्गवी, हियाशा ,ध्रुविका ,भाविनी ,जान्हवी,  चारवी ने आपसीताल में रखते हुए अपने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। जिला शिक्षा अधिकारी ननिहाल सिंह ने कहा कि बार स्वर्ण पदक जीतकर उदयपुर जिले के खेल इतिहास में उदयपुर की बेटियों ने कीर्तिमान स्थापित किया है। पूर्ण विश्वास है कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रदेश की टीम में  उदयपुर से चयनित होने वाली छात्राएं अपना सर्वश्रेष्ठ  प्रदर्शन कर जिले व प्रदेश का गौरव बढ़ाएगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.