विश्व वास्तुकला दिवस मनाया

( 520 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Oct, 24 05:10

विशेषज्ञ वास्तुकारों ने विद्यार्थियों को बताया वास्तुकला का महत्व

विश्व वास्तुकला दिवस मनाया

उदयपुर । विश्व वास्तुकला दिवस सोमवार को विविध आयोजनों के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कश्ती फाउंडेशन और इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ आर्किटेक्ट के तत्वावधान में जिला मुख्यालय के समीपस्थ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय थूर में कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर स्केच आर्टिस्ट और वास्तुकार सुनील लड्ढा, वास्तुकार संजीव गुप्ते, रोहित सेन व मानसी गांधी ने विद्यार्थियों को वास्तुकला का इतिहास, वर्तमान युग में वास्तुकला के बदलते स्वरूप और उपयोगिता के साथ एवं वास्तु शास्त्र के बारे में रोचक जानकारी दी।
वास्तु उपकरणों ने जगाया सम्मोहन :
इस अवसर पर वास्तुकार सुनील लड्ढा ने वास्तुकला के महत्व और उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए पीपीटी और वास्तु उपकरणों के माध्यम से विभिन्न तकनीकी पहलुओं के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक किया। उन्होंने विद्यार्थियों के बीच पहुंचकर आज के दौर में आमजन की पसंद के अनुरूप भवन या अन्य स्ट्रक्चर के संबंध में नक्शा बनाकर एवं वास्तुकार के लिए विभिन्न उपयोगी उपकरणों का उपयोग बताते हुए महत्वपूर्ण जानकारी दी। लड्ढा ने उभरते वास्तुकारों द्वारा किए गए नवाचारों के बारे में बताया और वास्तुकला को करियर के अवसर के रूप में भी लेने के लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। इस मौके पर ख्याति प्राप्त वास्तुकारों को अपने बीच पाकर विद्यार्थी भी अचंभित और उत्साहित हुए।
इस मौके पर वास्तुकार संजीव गुप्ते ने वास्तुपुरुष व वास्तुकला के सिद्धान्तों पर प्रकाश डाला। रोहित सेन व मानसी गांधी ने वार्ताओं में वास्तुशास्त्र की प्रकृति के साथ तादात्म्य और प्राचीनकाल की वास्तु प्रविधियों के बारे में बताया और वास्तुकला से जुड़े विभिन्न बिंदुओं की जानकारी दी। प्रधानाचार्य दीपक गौर ने स्वागत उद्बोधन के पश्चात कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.