सृजन द स्पार्क संस्था द्वारा नितिन मुकेश नाईट आयोजित

( 1583 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Oct, 24 00:10

गायक नितिन मुकेश लाइफ टाईम अचीवमेन्ट अवार्ड एवं राजस्थान के प्रसिद्ध गज़ल गायक पद्मश्री उस्ताद अहमद हुसैन मोहम्मद हुसैन को हिन्दुस्तान जिं़क सृजन लाइफ टाईम एचीवमेंट अवार्ड

सृजन द स्पार्क संस्था द्वारा नितिन मुकेश नाईट आयोजित


उदयपुर। बॉलीवुड गायक नितिन मुकेश ने सोभगापुरा सौ फीट रोड़ स्थित ओपेरा गार्डन में आयोजित कल्चरल नाईट में सदाबहार नगमांे की जो बहार लाये उसे पूरा क्षेत्र गूंज उठा। वर्षो बाद शहरवासियों ने पुराने नगमों को सुना तो वे एकाग्रचित हो कर बॉलीवुड के ख्यातनाम गायक मुकेश के बेटे नितिन मुकेश के मुख से सुने तो सुनते ही रह गये।  
मौका था संगीत एवं कला के क्षेत्र में अग्रणी अंतर्राष्ट्रीय संस्था ‘‘सृजन द स्पार्क’’ के उदयपुर चेप्टर द्वारा जिं़क सिटी में आयोजित नितिन मुकेश की सुरमयी संगीत शाम का।




यह ऐसा पहला अवसर था जब इस संगीतमयी शाम की शुरूआत हेमन्त मेनारिया,महेश आमेटा,दीपक दीक्षित,व ब्रजेन्द्र सेठ की जोड़ी ने तूने ये मोहब्बत में ऐसा दिन दिखायाराजस्थानी लोक संगीत से हुई। लोक कलाकारों ने 15 मिनिट की प्रस्तुति ने अपनी राग में ऐसा समां बांधा जो अंत तक बना रहा।  
नितिन मुकेश ने अपनी सुरीली आवाज में एक के बाद एक सदाबहार नगमों की माला के मोतियों को ऐसा पिरोया कि दर्शक अपने स्थान से अंत तक हिल न सकें। अपने कार्यक्रम की शुरूआत हनुमान चालीसा से की। तत्पश्चात उन्होंने मुकेश के सदाबहार गीत फिल्म मेरा नाम जोकर का गीत जीना यहां मरना यहंा इसके सिवा जाना कहां...,पर जनता एकाग्रचित होकर सुनती रही।
नितन मुकेश ने सुहाना सफर और ये मौसम हसीं,हमें दर्द है हम खो न जायें कहीं..., फिल्म आनन्द का गीत कहीं दूर कहीं दिन ढल जायें, संाझ की दुल्हन चुरायें,चुपके से आयें....,मै पल दो पल का शायर हम, पल दो पल मेरी कहानी है,पल दो पल मेरी हस्ती है, पल दो पल मेरी जवानी है,,,,,जो तुमको हो पसन्द वहंी बात कहेंगे....
नितिन मुकेश ने कहा कि अवार्ड तो मिल गया लेकिन आज भी साबित कर दूं कि इस अवार्ड मैं डिजर्व करता हूं या नहीं। मैने 9 साल की उम्र से ही गाना शुरू किया तब से अब तक औश्र कुछ शिक्ष ली कि नहंी मालूम नहीं, लेकिन एक ही चीज को जाना कि संगीत हमारी पूजा और ंसगीत हूारा जीवन है। झीलों नगरी में गाने का मजा ही कुछ और है। मैनंे अपने बड़े बेटे की शादी यहंा से की और छोटे बेटे की शादी भी यहीं से करूगां।
संस्था के एपेक्स अध्यक्ष राजेश खमेसरा ने बताया कि इससे पूर्व हिन्दुस्तान जिंक एवं सृजन द स्पार्क के सौजन्य से आयोजित इस कार्यक्रम में राजस्थानी माटी से जुड़े रह कर देश-विदेश मंे इसकी खुशबू फैलाने वाले दो समाजसेवियों व व्यवसायियों इन्स्पीरा एन्टरटेनमेन्ट इंडिया लि.के चेयरमैन प्रकाश जैन को बिजनेस विजनरी अचीवमेन्ट के लिये एक्सीलैंस अवार्ड व पी.जी.फोइल लि. के सीएमडी पंकज पी.शाह को अमिर खुसरो बिजनेस आइकोनिक अवार्ड, राजस्थान की लोक गायिका सीमा मिश्रा को विशेष कला प्रेरक सम्मान,राजस्थान के ही प्रसिद्ध गजल गायक पद्मश्री अहमद हुसैन मोहम्मद हुसैन की जोड़ी को हिन्दुस्तान जिंक सृजन लाइफ टाईम अचीवमेन्ट अवार्ड एवं इसके अलावा गायक नितिन मुकेश को संस्था की ओर से लाइफ टाईम अचीवमेन्ट पुरूस्कार से संस्था के मुख्य संरक्षक आईपीएस (सेवानिवृत) प्रसन्न कुमार खमेसरा,हिजिंलि के चीफ ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर मनीष वासुदेव,आईजी राजेश मीणा, डीआईजी एन्टी करप्शन राजेन्द्र प्रसाद गोयल,जिला कलेक्टर अरविन्द पोसवाल सहित सृजन द स्पार्क के अनेक सदस्यों ने सहित अन्य अतिथियों ने सम्मानित किया।
सृजन द स्पार्क संस्था के अध्यक्ष दिनेश कटारिया ने बताया कि इस वर्ष के कला प्रेरक अवार्ड में सृजन वी डी पलूसकर अवार्ड टीवी एवं सिने कलाकार हेमन्त पाण्डे, आंेकारनाथ ठाकुर अवार्ड ख्यातनाम कलाकार कमल शर्मा, नंदलाल बोस अवार्ड निर्माता, लेखक एवं कलाकार काजल सूरी, मास्टर मदन अवार्ड टीवी एवं सिने कलाकार सैय्यद सलीम अफजल जैदी,खेमचंद प्रकाश अवार्ड राजस्थानी लोक गायिका सीमा मिश्रा को प्रदान किया गया।सृजन द स्पार्क संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में देश के टेलेन्ट को आगे लानें का प्रयास किया जा रहा है।  
कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा,सृजन द स्पार्क के पूर्व अध्यक्ष श्याम एस. सिंघवी, संस्था के सचिव ब्रजेन्द्र सेठ,अब्बासअली बन्दुकवाला,सृजन द स्पार्क के भूपेन्द्र श्रीमाली, प्रकाश लोढ़़ा, किशोर पाहुजा सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।  


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.