यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी मेघालय तथा संगम यूनिवर्सिटी के बीच एमओयू

( 2441 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Oct, 24 13:10

यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी मेघालय तथा संगम यूनिवर्सिटी के बीच एमओयू

यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी मेघालय (यूएसटीएम)और संगम विश्वविद्यालय भीलवाड़ा के बीच एमओयू एक्सचेंज समारोह यूएसटीएम परिसर में हुआ। एमओयू में प्रोफेसर जी डी शर्मा, कुलपति यूएसटीएम मेघालय,प्रोफेसर मानस रंजन पाणिग्रही उपकुलपति संगम विश्वविद्यालय ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।इस अवसर पर 

प्रोफेसर विनेश अग्रवाल संगम विश्वविद्यालय और डॉ. मोनालिसा बोरा निदेशक आईक्यूएसी एवं शोध मेघालय और विभिन्न विभागों के प्रमुख उपस्तिथ थे। एमओयू मुख्य रूप से स्टूडेंट,फैकल्टी एक्सचेंज,शोध प्रोजेक्ट,शोध एवं प्रकाशन,ई सामग्री प्रैक्टिकल और प्रयोगशाला एक्सपोजर ,संयुक्त शोध कार्यक्रम आदि पर आधारित है।प्रोफेसर जी डी शर्मा,ने बताया की ई सामग्री विकास,डिजिटल और ऑनलाइन मीडिया के माध्यम से होने वाला शैक्षणिक कार्यक्रम के बारे में बताया।एमओयू क्रियान्वयन केलिए सेमिनार,कार्यशाला, छात्र और शिक्षक एक्सचेंज आदि के संबंध में कार्यात्मक एमओयू होना चाहिए।प्रोफेसर मानस रंजन पाणिग्रही उपकुलपति संगम विश्वविद्यालय ने एमओयू के तहत ओपन शिक्षा पर विशेषज्ञ सत्र दिया।उन्होंने छात्र ,शिक्षक और सहकर्मी शोध कार्यक्रम के संबंध में एमओयू की सक्रियता पर अधिक जोर दिया।प्रो विनेश अग्रवाल ने संगम विश्वविद्यालय तथा मूडल लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम में योगदान पर अपने विचार रखे।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.