उदयपुर। पॉजिटिव चार्ज चौरिटेबल ट्रस्ट ने गो ग्रीन-प्लांट ट्रीज, सेव नेचर-सेव द वर्ल्ड और हेल्थ अवेयरनेस के उद्देश्य से वॉक बाय द लेक मैराथन का आयोजन किया गया। मेराथन फतहसागर झील के स्वयंभू प्वाइंट पर सुबह 6.00 बजे से सुबह 9.00 बजे तक हुई।
श्रीमती सोनल राठी ने बताया कि वॉक सुबह छः बजे स्वयंभू प्वाइंट, राजीव गांधी पार्क शुरू होकर जलसा शिल्पग्राम रोड से शौर्यगढ़ रिसोर्ट होते हुए पुनः स्वयंभू प्वाइंट पर समाप्त हुई।
मेराथन के विजेताओं को सी.पी. तलेसरा, निदेशक पायरोटेक एन के पांड पुरस्कार व प्रमाण पत्र वितरित किए। मेराथन में पुरुष वर्ग में करण सिंह (मैराथन हीटर) प्रथम, कौशल आमेटा (मैराथन हीटर)द्वितीय और कैलाश खराड़ी(टेम्पसेंस यूनिट 2) तृतीय स्थान पर और महिला वर्ग में प्रथम सुश्री रेखा सोलंकी (मैराथन हीटर), सुश्री दीपिका सिंह (टेम्पसेंस यूनिट 4)द्वितीय, सुश्री प्रीति गांधी तृतीय रहे।
पर्यावरण संरक्षण और आसपास को हरा-भरा बनाने के लिए सभी प्रतिभागियों को पौधे बांटे गये। टेम्पसेंस इंस्ट्रूमेंट्स की सभी यूनिट के मैराथन हीटर, एक्यूरेट सेंसिंग टेक्नोलॉजीज और एक्यूरेट ऑप्टोइलेक्ट्रॉनिक्स के लगभग 500 कर्मचारियों ने इस आयोजन में भाग लिया।
श्रीमती सोनल राठी ने बताया कि आजकल लोग वर्कहॉलिक होते जा रहे हैं और उनके पास अपने लिए समय नहीं है। लोगों में स्वास्थ्य जागरूकता और पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहित करने के लिए पॉजिटिव चार्ज चौरिटेबल ट्रस्ट समय-समय पर इस तरह के आयोजन करता रहता है।