रोटरी क्लब उदयपुर अचीवर्स द्वारा डांडिया नाइट्स का आयोजित

( 1912 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Oct, 24 13:10

रोटरी क्लब उदयपुर अचीवर्स द्वारा डांडिया नाइट्स का आयोजित

उदयपुर। रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर अचीवर्स के द्वारा सत्यम शिवम गार्डन महासतिया,आयड में गरबा रात्रि का आयोजन किया गया इसमें मुख्य अतिथि मधु सरीन थी।
क्लब के प्रेसीडेंट डॉ जितेंद्र बहल ने बताया कि इसमें ऑर्गेनाइजर अंकित माथुर तथा जसप्रीत वाधवा (मन्नत एसोसिएट) को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए क्लब की तरफ से सर्टिफिकेट दिए गए तथा सर्वश्रेष्ठ महिला डांसर, सर्वश्रेष्ठ पुरुष डांसर, और सर्वश्रेष्ठ ड्रेस पहनने वाले को भी क्लब की तरफ से पुरस्कार से दिए गए।
इस अवसर पर क्लब के सेक्रेटरी हिमांशु कौशल, प्रमीला बहल, पंकज शर्मा, अल्केश पंवार,डॉक्टर ज्योत्सना कुमावत, श्रीमती अनुराधा बहल व खुशबू कौशल, सभी सदस्यों की उपस्थिति सादर प्राथनीय रही।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.