राज्य स्तरीय कूड़ो प्रतियोगिता समापन समारोह  

( 3566 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Oct, 24 11:10

राज्य स्तरीय कूड़ो प्रतियोगिता समापन समारोह  

उदयपुर / कूडो मुख्यालय राजस्थान एवं एस. आर. ए. एम. एम. ए. के संयुक्त तत्वावधान में “आर्बिट रिजॉर्ट“ पर चल रही 5 दिवसीय 11वीं राजस्थान स्टेट कूडो चैंपियनशिप एवं पांचवी राजस्थान स्टेट फेडरेशन कप प्रतियोगिता के अंतिम दिन उदयपुर जोधपुर व बीकानेर के खिलाड़ियों का दबदबा रहा।कूडो राजस्थान की अध्यक्षा एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी सेंसेई राजनंदिनी ने बताया कि प्रतियोगिता एवं प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह जांगेश्वर गर्ग (कैबिनेट मंत्री एवं मुख्य सचेतक राजस्थान सरकार)  के मुख्य अतिथ्य में  प्रातः 11ः00 बजे आर्बिट रिजॉर्ट न्यू भूपालपुरा लिंक रोड आरके सर्किल पर संपन्न होगा। समारोह की अध्यक्षता कूडो एशिया के महासचिव एवं कूडो इंडिया के मुख्य कोच हान्शी मेहुल वोरा करेंगे। जहां 16 से अधिक जिलों के 450 से अधिक खिलाड़ियों की नजर चैंपियनशिप ट्रॉफी  एवं “बेस्ट फाइटर अवार्डस“ पर होगी। वहीं आज दूसरे दिन 5वे  राजस्थान कूडो कप का उद्घाटन कूडो एशिया के महासचिव व कूड़ो महासंघ भारत के मुख्य प्रशिक्षक हान्शी मेहुल वोरा ने हजमे उद्घोष करके किया टूर्नामेंट डायरेक्टर शिहान राजकुमार मेनारिया ने बताया कि कल 11वीं कूडो चैंपियनशिप में 390 से अधिक मुकाबले के बाद आज लगभग 430 मुकाबले संपन्न हुए । प्रतियोगिता में चैंपियनशिप ट्रॉफी के लिए कुल 800 से अधिक मेडलस् दाव पर लगे ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.