सुरक्षित एवं असुरक्षित स्पर्श पर हुआ कार्यशाला का आयोजन

( 285 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Oct, 24 23:10

सुरक्षित एवं असुरक्षित स्पर्श पर हुआ कार्यशाला का आयोजन

 

जैसलमेर  जिले में अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अन्तर्गत आयोजित किए जा रहे साप्ताहिक कार्यक्रम एवं गतिविधियां की कड़ी में शुक्रवार को राजकुमारी रत्नावती विद्यालय कनोई में बालिकाओं को वीडियो एवं पॉवर पॉइन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से सुरक्षित एवं असुरक्षित स्पर्श के बीच के अन्तर को विस्तार से बताया गया। साथ ही बालिकाओं के मौलिक अधिकार) कर्तव्य तथा उनसे जुड़े अपराध की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

इस अवसर पर उपनिदेशक अशोक कुमार गोयल ने बालिकाओं कहा कि महिला अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत सात किश्ते दिए जाने का प्रावधान किया गया है जो निम्न प्रकार से रहेगी। जिसमें जन्म के समय पर 2500 एक वर्ष के टीकाकरण पर 2500, प्रथम कक्षा में प्रवेश पर 4000, कक्षा 06वीं में प्रवेश पर 5000, कक्षा 10वीं में प्रवेश पर 11,000,कक्षा 12वीं उतीर्ण करने पर 25,000 तथा स्नातक परीक्षा उतीर्ण एवं 21 वर्ष आयु पूर्ण करने पर 50,000 इस प्रकार से कुल एक लाख रूपये की सहायता प्रदान की जावेगी। ध्यान रहे यह राशि उन पात्र बालिकाओं को प्रदान की जावेगी जिनका जन्म सरकारी अस्पताल में हुआ हो एवं योजना के मापदण्डो को पूर्ण करती हो।

सजग रहे सुरक्षित रहे

बालिकाओं ने सुरक्षित एवं असुरिक्षत स्पर्श पर अपनी समझ में अभिवृद्धि करते हुए एक स्वर में कहा कि अब हम इस अपराध के विरूद्ध मुखर बनेंगे तथा अपने माता-पिता से बालश्रम, बाल विवाह की रोकथाम तथा शिक्षा की मूल आवश्यकता पर बात करेंगे। संरक्षण अधिकारी चन्द्रवीर सिंह भाटी ने कहा कि अधिकतर माता-पिता अपने बच्चों को असहज परिस्थितियों में खुद को सुरक्षित रखने के लिए अच्छे और बुरे स्पर्श के बारे में सिखाने में झिझकते है जिससे बालक आसानी से अच्छे और बुरे स्पर्श में भेद करने में असक्षम होते है परिणामस्वरूप यह बालक के सर्वागीण विकास पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

विभिन्न गतिविधियों व कार्यक्रम का हुआ आयोजन

इस दौरान एक्शनएड के जिला समन्वयक जहिर आलम ने छात्राओ के साथ कविता वाचन के माध्यम से बालिकाओे को शिक्षा के प्रति अपनी रूचि को सुढृढ करने तथा खेल-खेल से नई बातें सिखने के लिये प्रेरित किया।

कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें चित्रकला, कविता एवं कहानी वाचन, स्थानीय संगीत का आयोजन किया गया। जिसमें बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के समापन समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर प्रधानचार्य ललित पुरोहित, प्रोग्राम मैनेजर श्रद्धा सुधी, मानसी गुप्ता शिक्षक, परेश माइकल, जिला समन्वयक एक्शनएड, जितेन्द्र शर्मा, जेंडर स्पेशलिस्ट तथा रानी चौहान आदि मौजूद रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.