नशा मुक्ति अभियान रथ को झंडी दिखा कार्यक्रम शुरु हुआ।

( 361 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Oct, 24 23:10

नशा मुक्ति अभियान रथ को झंडी दिखा कार्यक्रम शुरु हुआ।

उदयपुर   प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय उदयपुर के एक सघन नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत उदयपुर की सभी तहसीलों में गांव-गांव जाकर आमजन विशेषत: युवा वर्ग को नशा मुक्ति के लिए उत्प्रेरित  करने का कार्य किया जाएगा ।  मीडिया समन्वयक प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया है कि डिस्प्ले पोस्टर व वितरण सामग्री  से सुसज्जित इस नशा मुक्ति अभियान रथ के माध्यम से स्कूलों, तहसील हेडक्वार्टर  आदि पर प्रदर्शनी लगा आमजन में नशा मुक्ति के लिए जन चेतना फैलाई जाएगी। स्कूली विद्यार्थियों मे नशे की बढ़ती लत उनके सुनहरे भविष्य को धूमिल करने के साथ अनगिनत स्वास्थ्य संबंधित परेशानी उत्पन्न कर रही है । इस अभियान की शुरुआत  आज इनर व्हील क्लब उदयपुर  की महिला पदाधिकारियों द्वारा दिव्य झंडी दिखाकर रथ को रवाना करने से हुई।

रवानगी से पूर्व सम्मान कार्यक्रम मे इनर व्हील क्लब की तरफ से नशा मुक्ति अभियान के ब्रह्माकुमारी रीता बहन , ब्रह्मा कुमार अक्षय भाई, मंजूनाथ भाई , गजानंद भाई आदि का उपर्णा पहना उनके द्वारा किये जा रही इस सेवा के लिये आम ग्रहणियों की ओर से उनके बच्चों को सदमार्ग पर लाने के प्रयासों हेतु साधुवाद व आभार व्यक्त किया ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.