70 वे वन्यजीव सप्ताह : दूसरे दिन क्लाउड नाइन ईको ट्रेल का उठाया लुत्फ

( 2542 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Oct, 24 09:10

70 वे वन्यजीव सप्ताह : दूसरे दिन क्लाउड नाइन ईको ट्रेल का उठाया लुत्फ

 उदयपुर । वन विभाग, डब्ल्यू डबल्यू एफ़ इंडिया एवं ग्रीन पीपल सोसाइटी द्वारा 70 वे वन्य जीव सप्ताह के दूसरे दिन गुरुवार को क्लाउड नाइन पर ईको ट्रेल का आयोजन किया। ट्रेल का शुभारंभ उपवन संरक्षक (वन्यजीव) देवेन्द्र कुमार तिवारी ने हरी झण्डी दिखाकर किया। तिवारी ने प्रतिभागियों को क्लाउड नाइन के बारे में जानकारी दी और अभयारण्य के वन्यजीवों और उनके संरक्षण के बारे मे बताया। कार्यक्रम मे सहायक वन संरक्षक गणेशी लाल गोठवाल, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ़ इंडिया के उदयपुर के प्रभारी अधिकारी अरुण सोनी, पक्षीविद् शरद अग्रवाल ने वनस्पति, वन्यजीव एवं पक्षियों के बारे में उपयोगी जानकारी दी। सप्ताह के तीसरे दिन शुक्रवार को 4 अक्टूबर को क्रोकोडाइल बाघदड़ा कांजेर्वेशन रिजर्व मे बच्चों के लिए वाइल्ड विजडम क्विज एवं पार्क विजिट का आयोजन होगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.