रिलायंस ट्रेंड्स ने किफायती दामों पर ऑटम विंटर कलेक्शन लॉन्च किया

( 3858 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 Oct, 24 10:10

रिलायंस ट्रेंड्स ने किफायती दामों पर ऑटम विंटर कलेक्शन लॉन्च किया

नई दिल्ली : रिलायंस ट्रेंड्स ने फेस्टिवल सीजन के लिए नया ऑटम विंटर कलेक्शन लॉन्च किया है। ‘एवरी डे लोअर प्राइज’ कॉन्सेप्ट के साथ पेश यह कलेक्शन सभी तरह के ग्राहकों के लिए डिजाइन किया गया है। ऑनलाइन खरीददार हो या स्टोर से सीधे खरीददारी करने वाले ग्राहक, यह कलेक्शन किफायती दामों पर बेहतरीन फैशन प्रोडक्ट उपलब्ध कराएगा। कंपनी का दावा है कि 199 रुपये की कीमत से कपड़े उपलब्ध होंगे।  

कलेक्शन पूरी तरह प्रकृति के सुंदरता से प्रभावित है। परिधानों में खिलते फूल, बहती नदिया और शांत पहाड़ की भव्यता  को देखा जा सकता है। आधुनिक महिलाओं के लिए कलेक्शन को खास भारतीय शिल्प कला कौशल से निखारा गया है। साइड गेदर कुर्ते से लेकर लेयर्ड कुर्ते, को-ऑर्ड सेट और एथनिक ड्रेस तक, प्रत्येक पीस एक बेहतरीन फैशन स्टेटमेंट है। एंटीक मेटैलिक लुक को समकालीन डिज़ाइनों के साथ मिलाकर डिजाइन किया गया है।

त्यौहारी खरीदारी को और भी शानदार बनाने के लिए, कंपनी नए कलेक्शन पर विशेष छूट और प्रमोशन दे रही है। चाहे आप स्टोर में खरीदारी करें या ऑनलाइन, आप ऑफ़र का फायदा उठा सकते हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.