सीटीएई में  आज गांधीजी एवं शास्त्री जी की का जन्म दिवस का कार्यक्रम आयोजित 

( 3623 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Oct, 24 16:10

सीटीएई में  आज गांधीजी एवं शास्त्री जी की का जन्म दिवस का कार्यक्रम आयोजित 

 महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संगटक कॉलेज सीटीएई में  आज गांधीजी एवं शास्त्री जी की का जन्म दिवस का कार्यक्रम आयोजित गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिष्ठाता प्रोफेसर अनुपम भटनागर ने की। अपने अध्यक्षीय भाषण में उन्होंने छात्र-छात्राओं को बताया कि वह दोनों महापुरुष गांधी जी एवं शास्त्री जी के जीवन से से प्रेरणा लेकर राष्ट्र की के विकास में योगदान देने का प्रयास करें। उन्होंने छात्रों को राष्ट्रपिता गांधी की आत्मकथा सत्य के प्रयोग को पढ़ने की भी सलाह दी। छात्र कल्याण सहायक अधिष्ठाता डॉक्टर विक्रमादित्य दवे ने बताया कि इस कार्यक्रम में करीब 200 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया लिया । सभी छात्र-छात्राओं ने गांधी जी को पुष्प अंजलि भेंट की। छात्रों ने गांधी जी के प्रिय भजन वैष्णव जन को हरिए,,,,,, का भी गायन एवं वादन किया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के पश्चात सरकार के आदेश अनुसार सभी छात्रोंने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में अपना योगदान दिया। छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ ने मिलकर  कैंपस के विभिन्न क्षेत्रों की सफाई की व  सफाई के महत्व को भी जाना। इस कार्यक्रम में विभिन्न विभाग के विभाग अध्यक्ष,फैकल्टी एवं स्टाफ आदि भी मौजूद थे।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.