स्वभाव स्वच्छता -स्वच्छता संस्कार की ली शपथ

( 472 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Oct, 24 13:10

स्वभाव स्वच्छता -स्वच्छता संस्कार की ली शपथ

 उदयपुर । भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय की कन्या इकाई की एन एस एस की तृतीय इकाई की स्वयंसेविकाओं और 5 राज गर्ल्स आर्मी बटालियन की एन सी सी की कैडैट्स ने स्वभाव स्वच्छता-स्वच्छता संस्कार के अन्तर्गत महाविद्यालय परिसर में सफाई का कार्य किया और स्वच्छता बनाने व जागरूक करने में पूर्ण योगदान की शपथ ली।सर्वप्रथम बीएन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों को स्वच्छता का महत्व बताते हुए जीवन में सदैव स्वच्छता को अपनाने का आह्वान किया। उक्त कार्यक्रम में विद्या प्रचारिणी सभा के मंत्री डाॅ.महेन्द्र सिंह आगरिया ने स्वयं सेविकाओं और कैडेट्स को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए कहा कि अपने परिवेश को स्वच्छ रखने के साथ विचारों और क्रियाकलापों में भी स्वच्छ आचरण को अपनाना चाहिए। तभी हम एक स्वच्छ विश्व की कल्पना को साकार कर सकते हैं। इस अवसर पर भूपाल नोबल्स संस्थान के प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह राठौड़ ने भी स्वच्छता के प्रति विशेष जागरूक रहने का आह्वान किया। भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के चैयर पर्सन कर्नल प्रो शिवसिंह सारंगदेवोत, भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के कुलसचिव डाॅ. निरंजन नारायण सिंह खोड़ व विप्रस के संयुक्त मंत्री राजेन्द्र सिंह झाला ने इस प्रकार के राष्ट्रीय कार्यक्रमों को सफल बनाने का आह्वान किया और कहा कि यह हम सब भारतीय की जिम्मेदारी है कि हम अपने परिवेश को स्वच्छ बनायें। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर खाद्य आदि पदार्थाें की बिक्री करने वाले  व्यापरियों को स्वच्छता का महत्व बताते हुए अपने आस पास और खाद्य पदार्थाें की स्वच्छता कैसे बनाए रख सकते हैं के बारे में जानकारी प्रदान की व बडी बड़ी दुकानों के बार होने वाली गंदगी के दुष्परिणामों को बताते हुए दुकानदारों को अन्दर और बाहर दोनों तरफ स्वच्छता को बनाने के लिए प्रेरित किया। कैडैट्स ने नाट्य रूप के माध्यम से इस स्वच्छ पृथ्वी को स्वच्छ बनाये रखने का संदेश दिया और बताया कि कहीं हम जाने अनजाने अपनी स्वच्छ पृथ्वी को गंदा तो नहीं कर रहे हैं। उक्त जानकारी एन सी सी अधिकारी कैप्टन डाॅ.अनिता राठौड़ और एनएसएस  के डॉ लोकेश्वरी राठौड़ ने दी। पीआरओ डॉ के एस राठौड़ ने बताया की बीएन फार्मेसी में विश्व स्वेच्छीक रक्तदान दिवस, स्वच्छता दिवस, अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस और शाकाहार दिवस पर एक वार्ता का आयोजन किया गया।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.