पेसिफिक विश्वविद्यालय द्वारा क्राॅस कन्ट्री तथा स्विममिंग प्रतियोगिता का आयोजन

( 4846 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Oct, 24 10:10

पेसिफिक विश्वविद्यालय द्वारा क्राॅस कन्ट्री तथा स्विममिंग प्रतियोगिता का आयोजन

पेसिफिक विश्वविद्यालय के तत्वावधान में महाराणा प्रताप खेलगाँव उदयपुर में क्राॅस कन्ट्री रेस व स्विममिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमे पुरूष तथा महिला वर्ग के लिए 10 किमी. दौड कि प्रतियोगिता रखी गई। जिसमें पेसिफिक विश्वविद्यालय के विविध काॅलेजों के छात्र तथा  छात्राओं ने प्रतियोगिता मे भाग लिया। 
महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर पेसिफिक योगा कॉलेज की अनिता अचारत , द्वितीय स्थान पर पेसिफिक कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन की  दीपिका कुमारी व तृतीय स्थान पर मनीषा शर्मा ने जीत हासिल की ।
पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान पर पेसिफिक आर्ट्स कॉलेज के राजवीर सिंह राव, द्वितीय स्थान पर फिजिकल कॉलेज की दीपिका गायरी व तृतीय स्थान पर योगा कॉलेज के नरपत सिंह राठौड़ ने जीत हासिल की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला खेल अधिकारी डॉ महेश जी पालीवाल, फैकल्टी ऑफ एजूकेशन के डीन डॉ खेल शंकर जी व्यास ने सभी प्रतिभागियो को बधाई दी व छात्रों को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
डॉ मुकेश श्रीमाली डायरेक्टर पेसिफिक पॉलीटेक्निक कॉलेज ने विद्यार्थियों को अपनी लगन और मेहनत से खेल के क्षेत्र मे सुनहरा भविष्य बनाने की दिशा में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। अतिथियों  ने विजेता छात्र छात्राओ को मंच पर पुरूस्कार वितरीत कर सम्मानित किया। 
इस कार्यक्रम में डाॅ. हेमन्त पण्डया, डॉ जीतेन्द्र सिंह मायदा ने छात्रों को खेलकुद की विविध गतिविधियों का महत्व बताया। इस कार्यक्रम का समापन श्री नीरज श्रीमाली द्वारा धन्यवाद ज्ञापित कर किया गया ।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.