एससी/एसटी रेलवे एम्प्लाइज एसोसिएशन की जोनल कार्यकारिणी के चुनाव संपन्न

( 3557 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Oct, 24 10:10

एससी/एसटी रेलवे एम्प्लाइज एसोसिएशन की जोनल कार्यकारिणी के चुनाव संपन्न

जयपुर : आल इंडिया एससी/एसटी रेलवे एम्प्लाइज एसोसिएशन, उत्तर पश्चिम रेलवे की जोनल कार्यकारिणी के चुनाव आज लोको कॉलोनी स्थित एसोसिएशन के कार्यालय में संपन्न हुए।जिसमे एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एल बैरवा आठवीं बार निर्विरोध जोनल सचिव चुने गए।जोनल अध्यक्ष पद पर श्री टी आर मीणा, जोनल कार्यकारी अध्यक्ष पद पर श्री विनोद कुमार मीणा, जोनल अतिरिक्त सचिव पद पर श्री राम सिंह व् जोनल कोषाध्यक्ष पद पर श्री घासी राम नरेडिया निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गए।
चुनाव अधिकारी श्री राम बाबू लाल गौतम व सहायक चुनाव अधिकारी श्री चरण दास मीणा ने सम्पूर्ण चुनाव प्रक्रिया को लोकतान्त्रिक ढंग से शांतिपूर्ण संपन्न करवाया तथा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को फूल माला पहनाकर बधाई दी।इस अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे के समस्त मंडल, कारखाना व शाखाओं के पदाधिकारियों ने भाग लिया व नवनिर्वाचित जोनल कार्यकारिणीं को बधाई दी।
श्री बी एल बैरवा ने अपने सम्बोधन में कहा कि अब संगठन में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा उत्तर पश्चिम रेलवे में अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के शत-प्रतिशत कर्मचारियों को एसोसिएशन का सदस्य बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि ट्रेड यूनियन की मान्यता के लिए चुनाव होने वाले हैं जिसमे एसोसिएशन की केंद्रीय कार्यकारिणी संगठन हित में जो निर्णय लेगी उसकी शत प्रतिशत पालना की जाएगी।एसोसिएशन की सुविधा बढ़ाने के बारे में रेल मंत्रालय में चर्चा हुई है तथा उम्मीद है कि जल्दी ही कुछ सुविधाओं का विस्तार होगा। उन्होंने कहा कि इस बार एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन संविधान दिवस पर 26 नवम्बर, 2024 को नागपुर (महाराष्ट्र) में आयोजित होगा जिसमें माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होने की सहमति प्रदान कर दी है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.