वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा 2024 के लिये ऑनलाईन लॉटरी निकाली

( 4577 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Oct, 24 09:10

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा 2024 के लिये ऑनलाईन लॉटरी निकाली

श्रीगंगानगर । वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2024 के चरणबद्ध क्रियान्वयन के अंतर्गत वित्त वर्ष 2024-25 हेतु तीर्थ यात्रियों का चयन करने के लिये ऑनलाईन लॉटरी सोमवार को कलेक्ट्रेट के वीसी रूम में जिला कलक्टर डॉ. मंजू की अध्यक्षता में निकाली गई।
इस अवसर पर देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त श्री ओम प्रकाश द्वारा लॉटरी प्रक्रिया से अवगत करवाया गया। इसके पश्चात जिला कलक्टर द्वारा तीर्थ यात्रियों का चयन करने के लिये ऑनलाइन लॉटरी निकाली। श्री ओमप्रकाश ने बताया कि देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2024 के तहत गंगानगर जिले से हवाई यात्रा के लिये 113 और रेल यात्रा के लिये 564 यात्रियों का चयन किया गया है। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक श्री गौरव यादव, जिला परिषद सीईओ श्री सुभाष कुमार, डॉ. करण आर्य, देवस्थान विभाग हनुमानगढ़ से श्री करणी सिंह, पर्यटन विभाग बीकानेर से श्री पवन शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.