कोटा । राजकीय सार्वजनिक मंडल पुस्तकालय कोटा की प्रभारी डॉ. शशि जैन को सोमवार 30 सितंबर 2024 को सांय सेवा निवृत होने पर स्टाफ और साहित्यकारों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। उन्हें पुस्तकालय संघ द्वारा लाइफ टाइम अचीवमेंट सम्मान से सम्मानित किया गया। स्टाफ की ओर से भी अभिनंदन पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर 21 किलों के पुस्पा हार से सम्मानित किया गया। संभागीय पुस्तकालय अधीक्षक डॉ . दीपक कुमार श्रीवास्तव, साहित्यकार जितेंद्र निर्मोही, रामेश्वर शर्मा ' रामू भईया ', डॉ.कृष्णा कुमारी, विजय जोशी, डॉ. प्रभात कुमार सिंघल, महेश पंचोली आदि ने अपने विचार व्यक्त कर शशि जैन के कार्यों और सेवाओं की सराहना की गई। उग
वक्ताओं ने कहां डॉ.शशि जैन अथक परिश्रमी,सबको को साथ ले कर चलने वाली, अपने अधिकारी और सहयोगियों की हितेषी, सब का सहयोग करने वाली रही हैं। उन्होंने
पुस्तकालय की प्रभारी के रूप में सदैव कर्व्यनिष्ठा से कार्य कर सब का दिल जीता। यहां होने वाले कार्यक्रमों में पूर्ण सक्रियता से अपनी भागीदारी निभाई। संयोजन स्नेह लता शर्मा ने किया।