हाफ मैराथन द्वारा गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ने वर्ल्ड हार्ट डे पर रन फॉर हार्ट का दिया सन्देश

( 7163 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Oct, 24 04:10

हाफ मैराथन द्वारा गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ने वर्ल्ड हार्ट डे पर रन फॉर हार्ट का दिया सन्देश

हृदय रोग वैश्विक स्वास्थ्य के लिए एक गंभीर चुनौती है, लेकिन जागरूकता और सही जीवनशैली अपनाकर हम इसे नियंत्रित कर सकते हैं। गीतांजली हॉस्पिटल ने इस विश्व हृदय दिवस पर अपनी जिम्मेदारी निभाई और सभी से अपील की एवं रन फॉर हार्ट के लिए उदयपुर वेदांता सिटी के साथ हाफ मैराथन का आयोजन किया गया, इसके अंतर्गत गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल द्वारा मेडिकल पार्टनर की सहभागिता निभायी गयी| इसके अंतर्गत मेडिकल सुप्रीनटेनडेंट डॉ हरप्रीत सिंह,सीटीवीएस सर्जन डॉ संजय गाँधी, सीनियर डॉक्टर्स, डीजीएम सेल्स एंड मार्केटिंग कल्पेश चन्द रजबार, गीतांजली यूनिवर्सिटी के 400 से अधिक विद्यार्थियों और स्टाफ ने बढ़चढ़कर भाग लिया|

गीतांजली हॉस्पिटल के सीओओ श्री ऋषि कपूर ने हाफ मैराथन के दौरान सभी प्रतिभागियों को आवश्यक चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने और साथ ही आईसीयू ऑन व्हील्स एम्बुलेंस की उपलब्धता की घोषणा की जिससे किसी भी तरह की मेडिकल इमरजेंसी पर तुरंत काबू किया जा सके|

हाफ मैराथन का आयोजन एनीबॉडी कैन रन के फाउंडर डॉ मनोज सोनी द्वारा किया गया|

इस हाफ मैराथन के माध्यम से गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल द्वारा हृदय रोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए, जागरूकता और सही जीवनशैली को अपनाना बेहद जरूरी है पहल के जरिए समुदाय को स्वस्थ रखने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है।


 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.