आर्मी कमांडर पोलो कप 2024 का समापन

( 3257 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Sep, 24 11:09

आर्मी कमांडर पोलो कप 2024 का समापन

            आर्मी कमांडर पोलो कप के 19वें संस्करण का फाइनल 29 सितंबर 24 को जयपुर मिलिट्री स्टेशन के 61 कैवलरी पोलो ग्राउंड में आयोजित किया गया।

            आर्मी कमांडर पोलो कप की स्थापना 2006 में दक्षिण पश्चिमी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग द्वारा की गई थी। 19वें संस्करण के इस टूर्नामेंट में देश की छह टीमों ने भाग लिया , जिनमे  टीम जयपुर, एएससी रॉयल एनफील्ड, मेफेयर पोलो टीम, चंदना पोलो, वी पोलो-कैवेलरी और बेदला पोलो शामिल हैं।  29 सितंबर को बेदला पोलो और मेफेयर पोलो के बीच खेला गया फाइनल मुकाबला काफी संघर्षपूर्ण हुआ, जिसमें दोनों टीमों ने अपने प्रोफेशनल स्किल्स और खेल कुशलता का प्रदर्शन किया। इस टूर्नामेंट में मेफेयर पोलो टीम 10-9 के स्कोर के साथ विजेता रही।

            दक्षिण पश्चिमी कमान के आर्मी  कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।  उन्होंने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर जयपुर मिलिट्री स्टेशन के सभी दर्शकों के लिए 61 कैवेलरी टीम द्वारा घुड़सवारी  का प्रदर्शन भी किया गया।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.