निशुल्क भोजन वितरण सेवा संस्थान की विशेष बैठक

( 724 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Sep, 24 08:09

 निशुल्क भोजन वितरण सेवा संस्थान की विशेष बैठक

उदश्यपुर। निःशुल्क भोजन सेवा समिति द्वारा विगत 1 वर्ष से महरााणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्यालय में चलायी जा रही सेवा भूखे को रोटी और प्यासे को पानी आगामी 31 डॉक्टर को पूर्ण होने जा रही है। इस सेवा को हिन्दुस्तान के शहीद नाम दिया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि प्रत्येक रविवार की भांति इस रविवार को महाराणा भूपाल चिकित्सालय के मुख्य गार्डन में निशुल्क भोजन वितरण सेवा संस्थान द्वारा 750 परिजनों को भोजन और मरीज को पौष्टिक दलिया मुख्य अतिथि समाजसेवी फतेह सिंह जी मुंडेत के हाथ से सेवाकार्य प्रारंभ हुआ। भोजन वितरण सेवा समाप्ति के पश्चात सस्थान के संस्थापक अशोक कुमार पोखरा ने भोजन शाला परिसर में तत्काल विशेष ऑनलाइन-ऑफलाइन बैठक बुलाई गई।
संस्थान के प्रदेशध्यक्ष केदारनाथ दादीच ने बताया कि संस्थान 28, अप्रैल 2019 से अपनी कर्मभूमि महाराणा भूपाल चिकित्सालय में अनव्रत अपनी सेवा दे रही है
आपको ज्ञान होगा कि चिकित्सालय प्रशासन ने संस्थान के सेवाकार्य से प्रभावित होकर प्रधानाचार्य एवं कंट्रोलर, विपिन माथुर ने जून 2023 को संस्थान को तीन दीवार से बना 1000 स्क्वायर फीट का उपयुक्त स्थान उपलब्ध कराया।
पोखरा ने बताया कि इस भोजनशाला में प्रतिदिन 10 बजे जमीकंद उपयोग में लिए बिना सात्विक एवं आधुनिक मशीन से बना 300 परिजनों को निशुल्क भोजन एवं मरीज को पौष्टिक दलिया उपलब्ध कराती है।
संस्थान ने अभी तक 9 वॉटर कलर लगाए हैं जिसमें से केवल चार वाटर कूलर इस एक वर्ष में लगाए और 16 वाटर कूलर जो कि चिकित्सालय में बंद पड़े उन वाटर कूलर को रिपेयर कर मरीजों तक पानी पहुंचा , क्योंकि संस्थान की प्राथमिक मे एक ही उद्देश्य है ’भूखे को रोटी , प्यासे को पानी’ यही सब कुछ एक वर्ष की सेवा। जो 31 अक्टूबर 2024 को पूर्ण होगी भोजन शाला के 1 वर्ष की सेवा का पुण्य लाभ हिंदुस्तान के शहीद के नाम जोकी सभी पदाधिकारी और कारसेवी साथियों ने जोरदार तालिया की गंजन के साथ अपनी सहमति जताई।
संस्थान के महासचिव महावीर नागदा ने बताया की आगामी 10, नवंबर 2024 रविवार को विशेष टाइटल ’शाहिद के नाम’ से एक भव्य प्रोग्राम रखा जाएगा। सस्थान के जिला अध्यक्ष राजकुमार सचदेव और जिला सचिव एडवोकेट अशोक पालीवाल ने बताया संस्थान के पदाधिकारी संरक्षक शंकर लाल तेजवानी , संरक्षक एडवोकेट बसंत भट्ट , सरक्षक भगवत मेहता , उपसचिव राकेश चौधरी , तुषार माली , हरिओम सेन , शारदा वर्मा , गरिमा नागदा , रेशम भट्ट , सुनीता जैन , गोपाल वर्मा, हेमंत दसोरा , हेमंत कसारा, योगेश कुमावत , मुरलीधर ,गोविंद शर्मा , दिनेश कसारा , विनीत तलेसरा , कैलाश बोराणा , राजूभाई पीपे वाला , शांतिलाल तंवर , घनश्याम माली , मदन चुंडावत , प्रकाश लोहार , दिनेश अरोड़ा , अनिल भावसार , बृजमोहन वशिष्ठ ,आशिक आलम , लोकेश प्रजापत, ओंकार लाल लोहार , बेबी बहन , हेमलता कुमावत , हितेश भाटी , शांति स्वरूप राजेश राव ,गोपाल चौहान , महेंद्र सोलंकी , पिंटू चौधरी , संतोष सोनी ,भरत सोनी , रमेश कुमार , जैकी चौन , पिंकी माली , विजित सिंघवी , एडवोकेट प्रवीण सिंह खत्री , हरीश पेंटर कार सेवासाथियांे ने भारी उपस्थिति के साथ दोनों कार्यक्रम सफलता के साथ संपन्न हुई।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.