विराट महोत्सव को लेकर ग्राम सम्पर्क अभियान जारी

( 274 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Sep, 24 11:09

विराट महोत्सव को लेकर ग्राम सम्पर्क अभियान जारी

बांसवाड़ा / लालीवाव मठ में आगामी 20 से 27 नवम्बर तक आयोजिज श्री महाविद्या श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ एवं 108 भागवत पारायण महोत्सव की तैयारियों को लेकर ग्राम सम्पर्क अभियान के अन्तर्गत शुक्रवार रात समीपवर्ती सियापुर गांव के ठाकुरद्वारा में ग्रामीणों की बैठक लालीवाव पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर श्रीमहंत हरिओम दास महाराज के सान्निध्य में हुई।

इसमें महोत्सव की आयोजक श्री महाविद्या श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव सेवा समिति के पदाधिकारियों एवं विशिष्टजनों के साथ ही सनातनधर्मी समाजों से संबंधित ग्रामीण धर्मावलम्बी शामिल हुए।

महामण्डलेश्वर हरिओमदास महाराज ने धर्मावलम्बियों को संबोधित करते हुए भागवत पारायण, श्रीमहाविद्या और श्री लक्ष्मीनारायण यज्ञ महानुष्ठान आदि के धार्मिक एवं आध्यात्मिक महत्त्व पर जानकारी दी और बताया कि इनसे पितरों की मुक्ति से लेकर दैवीय कृपा एवं आशीर्वाद प्राप्त होता है और जीवन लक्ष्यों में आशातीत सफलता प्राप्त होती है।

इस अवसर पर प्रमुख मार्बल व्यवसायी बालू भाई, महोत्सव आयोजन समिति के पदाधिकारियों डॉ. दिनेश भट्ट, प्रिंस पटेल, विनोद जोशी, विमल भट्ट, गौतम भाई परमार, नरसिंह भाई पटेल, भारत सिंह पटेल, भरत पटेल, देवेंद्र पटेल, प्रवीण पटेल, कालू भाई पटेल, अबडेंग पटेल सहित ब्राह्मण समाज, पाटीदार समाज एवं अन्य समाजों के प्रतिनिधियों ने विचार रखे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.