महान क्रांतिकारी भगत सिंह को पंकज शर्मा ने दी श्रद्धांजलि, एकता-अखंडता की शपथ दिलाई गई

( 933 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Sep, 24 10:09

महान क्रांतिकारी भगत सिंह को पंकज शर्मा ने दी श्रद्धांजलि, एकता-अखंडता की शपथ दिलाई गई

उदयपुर । महान क्रांतिकारी सरदार भगत सिंह जी की जयंती के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा ने शनिवार को ठोकर चौराहा स्थित शहीद भगत सिंह स्मारक पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान शर्मा ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और दुग्ध अभिषेक कर महान क्रांतिकारी को नमन किया।

शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं एवं गणमान्यो को एकता और अखंडता की शपथ दिलाई। पंकज कुमार शर्मा ने अपने संबोधन में कहा, "भगत सिंह के विचार आज भी हमें प्रेरित करते हैं और देश की एकता और अखंडता के लिए हम सभी को उनके आदर्शों पर चलना चाहिए। उनके बलिदान ने देश को स्वतंत्रता की राह दिखाई, और हम सब उनके सिद्धांतों को आत्मसात करते हुए समाज की सेवा के लिए समर्पित रहेंगे।"

इस मौके पर अशोक तम्बोली, फीरोज अहमद शेख, उमेश शर्मा, भगवान सोनी, सुभाष चितौड़ा, कन्हैयालाल मेनारिया, गोविन्द सक्सेना, सजाद खान, भगवती प्रजापत, डॉ. संदीप गर्ग, रोहित मेघवाल, भूपेंद्र राठौर, गोपाल विश्नोई, जिगर पुरोहित, सिद्धार्थ मेवाड़ा, कुंदन चौबीसा, जय देव शर्मा सहित कई गणमान्य मौजूद थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.