4500 रूपये का वसूला गया जुर्माना

( 213 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Sep, 24 01:09

परिवहन विभाग द्वारा 14 वाहनों के चालान बनाकर, 4 वाहनों को सीज करते हुए 4500 रूपये का वसूला गया जुर्माना

जैसलमेर शहर में तिपहिया वाहन चालकों के विरूद्व परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग जैसलमेर द्वारा विषेष अभियान चलाते हुए क्षमता से अधिक सवारी बैठाकर वाहन संचालित करने, बिना फिटनेस, बिना परमिट, बीमा, बिना लाईसेंन्स, व बिना रजिस्ट्रेषन के संचालित तिपहिया वाहनों (ऑटोरिक्षा), के विरूद्व शुक्रवार को विभागीय उड़नदस्ते द्वारा कार्यवाही करते हुए 14 वाहनों के चालान बनाकर, 4 वाहनों को कार्यालय में सीज करते हुए 45000/- रूपये का जुर्माना लगाया गया।

जिला परिवहन अधिकारी नितीन कुमार बोहरा ने बताया कि विभाग द्वारा आगे भी नियमित रूप से बिना/अपूर्ण दस्तावेजों के संचालित, परमिट शतों का उल्लंघन करने तथा मनमाना किराया वसूलने अथवा क्षमता से अधिक सवारी बैठाकर संचालित करने वाले वाहन चालकों के विरूद्व कार्यवाही की जाएगी।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.