सौंपा ज्ञापन, रेलवे के मरीजों और अस्पतालकर्मचारी की सुविधाएं बढ़ाने की मांग की

( 1583 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Sep, 24 01:09

के डी अब्बासी 

सौंपा ज्ञापन, रेलवे के मरीजों और अस्पतालकर्मचारी की सुविधाएं बढ़ाने की मांग की

कोटा,  प्रधान मुख्य चिकित्सा निदेशक (पीसीएमडी) डाॅ. श्याम सुंदर के कोटा मण्डल के प्रथम दौरे पर वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ ने कर्मचारियों की समस्या संबंधित ज्ञापन दिया।

वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के मण्डल सचिव श्री अब्दुल खालिक ने बताया कि आज  जबलपुर मुख्यालय से प्रधान मुख्य चिकित्सा निदेशक (पीसीएमडी) डाॅ. श्याम सुंदर कोटा के मण्डल रेल चिकित्सालय का निरीक्षण करने आये थे। निरीक्षण के बाद वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के प्रतिनिधी मण्डल ने पीसीएमडी डाॅ. श्याम सुंदर का स्वागत गुलदस्ता भेंट किया एवं मुलाकात के दौरान रेल चिकित्सालय व चिकित्सा विभाग मे कार्यरत कर्मचारियों की समस्याओं संबंधी ज्ञापन दिया। ज्ञापन मे मुख्य रूप से मण्डल रेल चिकित्सालय का विस्तार करने का मुद्दा रखा और आग्रह किया कि मण्डल चिकित्सालय कोटा मे स्पेशलिस्ट डाॅक्टर जैसे फिजिशियन, चर्म रोग विशेषज्ञ, न्यूरोलोजिस्ट, गेस्ट्रो-एन्ट्रोलोजिस्ट की सेवायें शुरू करवायी जाये तथा मरीजो की संख्या मे बढोतरी को देखते हुए डाॅक्टरों की संख्या भी बढायी जाये। कोटा-नागदा खण्ड काफी लम्बा (225 किमी) है एवं पूरे खण्ड मे केवल एक ही हेल्थ यूनिट शामगढ़ मे है साथ ही रामगंजमण्डी से झालावाड़ सिटी खण्ड भी इसी हेल्थ यूनिट के अधीन आता है, इसलिए इस खण्ड मे एक और हेल्थ यूनिट खोलने का सुझाव भी वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ द्वारा दिया गया है।

चिकित्सालय मे कार्यरत कर्मचारियों के पद बढाये जाये। दिव्यांग व वरिष्ठ मरीजों का प्राथमिकता के साथ उपचार किया जाये व उन्हे लम्बी कतारों मे खडे न किया जाये। मरीजो की एमआरआई व सीटी की जांच के लिए उन्हे भर्ती होने पर मजबूर न किया जाये। एच.ए. (गु्रप डी) के पद पर कार्यरत कर्मचारियो को एलडीसीई परीक्षा हेतु पात्र माना जाये साथ ही उनकी पदोन्नति 2800 ग्रेड पे तक सुनिश्चित की जाये। 

वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के प्रतिनिधी मण्डल में मुख्य रूप से मण्डल अध्यक्ष श्री एस.के. गुप्ता, मण्डल सचिव श्री अब्दुल खालिक, पी.के. गर्ग, प्रदीप कुमार मीना, महेश मीना समेत कई मजदूर संघ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.